Burger Idli: आपने इडली और बर्गर खूब खाए होंगे लेकिन 'बर्गर इडली' नाम आपने पहली बार सुना होगा. सोशल मीडिया पर इस नई डिश का वीडियो तहलका मचा रहा है. बर्गर इडली बनाने वाले की काबीलियत और उसकी रेसिपी देखकर आपके मुंह में पानी आ जाएगा. यकीन मानिए आप वीडियो में घुसकर इस बर्गर इडली को खाने की कोशिश करोगे. हालांकि कुछ लोग इस वीडियो पर नेगेटिव कमेंट कर रहे हैं. उन्होंने इस रेसिपी को इडली की हत्या बताया है.
शानदार है रेसेपी
RIP to Idli 😥 🙏 pic.twitter.com/O17deEIYVO
— Vivek (@Vivek_Investor) March 30, 2024
यूजर्स बोले- इडली नहीं डेडली
यहां कुछ लोग कमेंट कर इस बर्गर इडली को खाने की बात कर रहे हैं वहीं, कुछ लोगों ने इसे घातक बताया है. पिच्चा पत्ती नाम के एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, 'यह इडली नहीं डेडली है.'