Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तबाही मचा रहा है. वीडियो किसी मेट्रो का है जिसमें दो लड़का-लड़की समाज की लोक-लिहाज को ताक पर रखते हुए एक-दूसरे को किस कर रहे हैं. तभी किसी ने इन दोनों का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया और अब यह वीडियो आग लगा रहा है. लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
वीडियो में दिखाई दे रही लड़की ने बुर्का बहन रखा है. दोनों मेट्रों में हंसी-खुशी यात्रा कर रहे होते तभी लड़का लड़की पर टूट पड़ता है और उसे किस करने में लग जाता है. लड़की को किस करने में वह अपने शरीर की पूरी ताकत झोंक देता है. लड़की भी उसका विरोध नहीं करती और वो भी खुशी-खुशी इस नेक काम में लड़के का पूरा साथ देती है. उनकी वीडियो बन रही है इस बात की उन्हें कोई परवाह नहीं है.
लड़कियों ने लाज शर्म बेच खाई है बिल्कुल ही !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) December 15, 2024
लड़कों को क्या उनको तो भंवरा कहा ही जाता है !!
मेट्रो ट्रेन का नकाब में लड़के के साथ किसिंग करते अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल !!
दूसरे यात्री ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल !!
जो अश्लीलता की… pic.twitter.com/Pfd1SVmDYh
लोगों ने कमेंट कर लिए मजे
इस वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट देखने को मिल रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट कर लिखा- विकसित भारत देखना है कि नहीं? ये सब साथ में आता है. अमेरिका के बराबर बनना है तो इस सब को भी पचाना सीखना पड़ेगा. एक अन्य शख्स ने लिखा- माशा अल्लाह लिपिस्टिक अंडर द बुर्का. सार्वजनिक तौर पर एक-दूसरे को किस करने का यह कोई पहला मामला नहीं है. अब भारत में इस तरह की घटनाएं आम हो चली हैं. लोग सार्वजनिक स्थलों पर ऐसा करना शौक समझने लगे हैं.