Telangana Video Viral: तेलंगाना के एक मेडिकल छात्र ने अस्पताल के वार्ड में एक बुजुर्ग कपल के बीच सच्चे प्यार का एक इमोसनल वीडियो कैमरा में कैद हो गया. वीडियो में एक बुजुर्ग आदमी अपनी बीमार पत्नी के बाल संवारते और उन्हें बांधते हुए नजर आ रहा है, जबकि उनकी पत्नी चुपचाप बैठी हुई है. यह सीन अस्पताल के फर्श पर बैठते हुए रिकॉर्ड किया गया था. वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही वायरल हो गया.
यह वीडियो महबूबनगर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में फोर्थ ईयर के एमबीबीएस छात्र ने शेयर की. छात्र ने वीडियो के साथ एक इमोशनल मैसेज लिखा, "सच्चा प्यार शब्दों में नहीं होता, बल्कि अस्पताल के वार्ड में होता है, जहां लोग दर्द के बीच एक-दूसरे का हाथ थामे रहते हैं और सबसे कठिन समय में भी एक-दूसरे का साथ देते हैं." यहां देखें वीडियो-
वीडियो में दिखाया गया बुजुर्ग आदमी अपनी पत्नी के बाल संवारते और धीरे-धीरे उन्हें बांधते हैं, जबकि उनकी पत्नी थकी हुई और चुपचाप बैठी रहती है. यह सीन काफी सिपंल है लेकिन प्यार की मिसाल भी है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने सच्चे प्यार की महिमा को महसूस किया और रिस्पॉन्स, दिया.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर कई इमोशनल प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. एक यूजर ने लिखा, "मैंने अपनी हाउस सर्जेंसी के दिनों में सबसे खूबसूरत प्यार की कहानियां देखी हैं. यह सचमुच प्यार का सबसे प्योर फॉर्म है!" एक अन्य यूजर ने कहा, "वह सबसे अमीर आदमी हैं." वहीं, एक यूजर ने यह भी कहा कि यह पिछले समय का प्यार और मासूमियत है.
एक और यूजर ने कहा, "कोई भी व्यक्ति तब आपके साथ हो सकता है जब आप स्वस्थ होते हैं. लेकिन अस्पताल वो जगह है, जहां आप किसी व्यक्ति की सच्ची मंशा देख सकते हैं." एक और यूजर ने लिखा, "हर लड़की को अपने माता-पिता के बाद ऐसा प्यार मिलना चाहिए."