Video: पंचर बनाने के बाद फटा बस का टायर, अब्दुल 5 फीट हवा में उड़ा
अब्दुल राजीद एक स्कूल बस के टायर का पंचर सही कर रहा था. टायर में हवा भरने के बाद जैसे ही वह खड़ा हुआ टायर फट गया और वह 5 फीट ऊपर हवा में उड़ गया. इस दुर्घटना में अब्दुल के हाथ ही हट्टी टूट गई.
Karnataka: 21 दिसंबर को उडुपी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जब एक व्यक्ति स्कूल बस के पंचर टायर को ठीक करते वक्त गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना उस समय हुई जब अब्दुल राजीद नामक व्यक्ति बस के टायर में हवा भरने के बाद खड़ा हुआ था. अचानक टायर फट गया, जिससे अब्दुल गंभीर रूप से घायल हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, अब्दुल राजीद एक स्थानीय स्कूल बस के टायर में हवा भरने के काम में व्यस्त थे. जैसे ही उन्होंने टायर में हवा भरकर खड़ा होने की कोशिश की, अचानक टायर फट गया. तेज धमाके के साथ टायर फटने से अब्दुल 5 फीट हवा में उड़ा गया और सिर के बल जमीन पर गिरा. इस दौरान अब्दुल का हाथ टूट गया. घटना के तुरंत बाद लोगों ने उनको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार किया गया.
सुरक्षा उपायों को लेकर खड़ा हुआ सवाल
फिलहाल, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन हाथ की हड्डी में गंभीर फ्रैक्चर के कारण उन्हें लम्बे समय तक इलाज की आवश्यकता हो सकती है. यह घटना एक बार फिर से यह बताती है कि ऐसे कामों के दौरान सुरक्षा उपायों का पालन कितना जरूरी है. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उचित सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल और सही तरीके से काम करने की सलाह दी जाती है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस तरह पहले भी मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें टायर फटने से कई लोग घायल हुए हैं. इस हादसे का सीसटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से अब्दुल टायर फटने के बाद हवा में उड़ा जाता है. वीडियो यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है. टायर में अधिक हवा भरने से वह ब्लास्ट कर गया.