menu-icon
India Daily

Video: बाइक को बचाने में पलट गई बस! 20 लोग घायल, कई गंभीर

यह दुर्घटना दोपहर करीब 2:30 बजे हुई. बस के पलटते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकाला. सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

महाराष्ट्र के लातूर जिले में आज दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. अहमदपुर से लातूर आ रही एक बस नंदगांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा उस समय हुआ जब ड्राइवर ने एक तेज़ रफ्तार मोटरसाइकिल को बचाने की कोशिश की. इस प्रयास में बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई.  

यह दुर्घटना दोपहर करीब 2:30 बजे हुई. बस के पलटते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकाला. सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई.  

इस हादसे में लगभग 20 से 25 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए लातूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि कई को मामूली चोटें आई हैं.  

घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे एक तेज़ रफ्तार बाइक अचानक बस के सामने आ गई, जिससे ड्राइवर को संतुलन खोना पड़ा और बस पलट गई.   पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है. स्थानीय प्रशासन ने घायलों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है.