Delhi Assembly Elections 2025

Video: स्कूल में एडमिशन लेने पहुंच गई भैंस फिर टीचर ने कर दिया ये काम, आगे क्या हुआ आप भी देख हो जाएंगे हैरान

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबोगरीब और मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भैंस कॉलेज के क्लासरूम में घुसकर आराम फरमाती नजर आ रही है.

Social Media

Bufallo Strolling Into Classroom: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबोगरीब और मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भैंस कॉलेज के क्लासरूम में घुसकर आराम फरमाती नजर आ रही है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर DOABA X08 (@doaba_x08) अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे अब तक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छात्र भैंस को संभालने और बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है, जबकि दूसरा छात्र इसे देखकर हंस रहे हैं और वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. जैसे ही भैंस क्लास छोड़ती है, बैकग्राउंड में मजेदार कमेंट्स सुनाई देते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, 'वह एडमिशन लेने आई है!' 

वीडियो पर लोगों के मजेदार रिएक्शन्स

जैसे ही वीडियो इंटरनेट पर सामने आई ये देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गई. वीडियो पर लोगों ने हंसी-मजाक भरे कमेंट्स की बौछार कर दी. एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अब कोई 'काला अक्षर भैंस बराबर' नहीं कह सकता!', जबकि दूसरे ने लिखा, 'यह ज्ञान प्राप्त करने आई है!', तीसरे ने लिखा, 'मैडम को अपने साथ ले जाओ!' किसी ने लिखा, 'शायद यह अपनी मार्कशीट लेने आई हो!', एक और ने लिखा, भैंस अंदर कैसे पहुंची? बड़ा सवाल!.

वीडियो देखकर लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि आखिर यह भैंस कॉलेज के अंदर कैसे घुस गई? आमतौर पर गेट पर सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं, लेकिन लगता है कि यह भैंस भी ‘एंट्री पास’ लेकर आई थी!