menu-icon
India Daily

Video: दरगाह के पास सिगरेट फूंक रहे थे 4 विदेशी, लोगों ने बेरहमी से पीटा

पुलिस ने छात्रों पर हमला करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है. मामले में दर्ज एफआईआर के अनुसार, जिन चार छात्रों पर हमला किया गया वे थाईलैंड, सूडान, मोजाम्बिक और यूनाइटेड किंगडम के हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

गुजरात के वडोदरा में पारुल विश्वविद्यालय के चार विदेशी छात्रों पर सोमवार को एक दरगाह के पास चप्पल पहनकर धूम्रपान करने के आरोप में ग्रामीणों ने बेरहमी से हमला किया.घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें ग्रामीणों को छात्रों को लाठी और क्रिकेट बैट से पीटते हुए दिखाया गया है. एक वीडियो में एक व्यक्ति जमीन पर बेहोश पड़े छात्र को डंडे से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, हमले के दौरान एक छात्र के सिर में गंभीर चोटें आईं तथा उसके हाथ और पैर पर भी घाव हो गए.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने छात्रों पर हमला करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है. मामले में दर्ज एफआईआर के अनुसार, जिन चार छात्रों पर हमला किया गया वे थाईलैंड, सूडान, मोजाम्बिक और यूनाइटेड किंगडम के हैं.

गुजराती नहीं समझ पाए छात्र

रिपोर्ट से पता चलता है कि एक ग्रामीण ने छात्रों को दरगाह के पास जूते पहनकर न जाने की चेतावनी दी थी, लेकिन छात्र उसकी बात समझ नहीं पाए, क्योंकि वे गुजराती नहीं जानते थे. तीन छात्र भागने में सफल रहे, जबकि थाईलैंड के एक छात्र पर क्रूर हमला किया गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं. बाद में उन्हें पारुल सेवाश्रम अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया.

डंडे, क्रिकेट के बल्ले और पत्थरों से हमला

वाघोडिया पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि हमले के सिलसिले में पांच लोगों - मुख्तियार शेख, राजेश वसावा, रवि वसावा, स्वराज वसावा और प्रवीण वसावा को गिरफ्तार किया गया है और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है. विश्वविद्यालय के अधिकारी की शिकायत के अनुसार, पारुल विश्वविद्यालय के चार अंतर्राष्ट्रीय छात्रों पर लगभग 10 ग्रामीणों ने लकड़ी के डंडे, क्रिकेट के बल्ले और पत्थरों से हमला किया, जब वे एटीएम से पैसे निकालने के बाद लिमडा गांव में अपने छात्रावास के पास एक तालाब की ओर जा रहे थे.