सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. 27 सेकेंड के इस वीडियो को देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में एक गाय वंदे भारत ट्रेन के नीचे फंसी हुई दिखाई दे रही है. दरअसल, यह गाय अचानक से तेज रफ्तार वंदे भारत ट्रेन के सामने आ जाती है. गाय को सामने आता देख ट्रेन का ड्राइवर तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा देता है.
गाय को नहीं आई खरोंच
इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद भी गाय ट्रेन के नीचे आ जाती है और बुरी तरह फंस जाती है. थोड़ी देर बाद ट्रेन का ड्राइवर रिवर्स गियर डालता है जिससे गाय सही सलामत बाहर आ जाती है. इस हादसे में गाय को केवल मामूली खरोंच आती हैं.
#वंदे_भारत_एक्सप्रेस के आगे गाय आ गई, ड्राइवर के इमर्जेंसी ब्रेक लगाते-लगाते फिर भी आधी गाय ट्रेन नीचे आ गई, "और फंस गई!!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) May 11, 2024
धन्यवाद ड्राइवर साहब, जय श्रीकृष्ण #viralvideo pic.twitter.com/tZB7nZUCRY
दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेन वंदे भारत
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दुनिया की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेनों में से एक है. इसकी सबसे तेज गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा है. हालांकि भारत में अभी यह ट्रेन 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रही है.
क्या है कम गति से दौड़ने की वजह
पटरियों की घटिया हालत वंदे भारत ट्रेन के अपनी फुल स्पीड में न दौड़ने का मुख्य कारण है. रिपोर्ट के अनुसार रेलवे रेल नेटवर्क को अपग्रेड कर रहा है ताकि ये ट्रेनें अपनी सबसे तेज गति से दौड़ सकें. आगरा कैंट से तुगलकाबाद के बीच वंदे भारत को अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की अनुमति दी गई है.