Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

Crocodiles Viral Video: वडोदरा में झुंड में निकला मगमच्छों का गैंग, एक के मुंह में दिखा 'शिकार'; वीडियो वायरल

Crocodiles Viral Video: वडोदरा में बाढ़ के बीच मगरमच्छों का खौफ सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियोज में रिहायशी इलाकों में मगरमच्छों के आने के वीडियोज वायरल हुए हैं. हाल ही में एक घर की छत पर एक मगरमच्छ को आराम फरमाते हुए देखा गया था. अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तीन से चार मगरमच्छ नदी में तैरते दिख रहे हैं. इनमें से एक के जबड़े में 'शिकार' भी दिख रहा है.

वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट.
India Daily Live

Crocodiles Viral Video: गुजरात के कई जिलों में बारिश के बाद बाढ़ के कहर के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. सबसे ज्यादा वायरल वडोदरा के हैं. दरअसल, वडोदरा में भी बाढ़ ने कहर बरपाया है. बाढ़ के बाद कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. वडोदरा में विश्वामित्री नदी भी बहती है, जिसमें काफी संख्या में मगरमच्छ रहते हैं. बाढ़ के बाद नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद कई मगरमच्छ सड़कों, गलियों और घरों के बाहर देखे गए हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ मगरमच्छ एक झुंड में दिख रहे हैं. वायरल वीडियो विश्वामित्री नदी का बताया जा रहा है. झुंड में मौजूद मगरमच्छों में से एक के जबड़े में 'शिकार' भी दिख रहा है. रिपोर्ट से मुताबिक, भारी बारिश शुरू होने के बाद से वडोदरा में विश्वामित्री नदी से मगरमच्छों के निकलने से संबंधित 15 से ज्यादा घटनाएं सामने आईं हैं.

इससे पहले, विश्वामित्री नदी से 100 मीटर दूर कामनाथ महादेव मंदिर से 14 फीट का मगरमच्छ बचाया गया था. वडोदरा रेंज के वन अधिकारी करण सिंह राजपूत ने बताया कि समा तलाव क्षेत्र से तीन, कमाटीबाग से दो और वरासिया झील, मकरपुरा, सयाजीगंज, कामनाथ महादेव मंदिर, राम बाजार, एमएसयू जूलॉजी विभाग, जलाराम मंदिर, अकोटा पुलिस लाइन, वाघोडिया और काला घोड़ा से एक-एक मगरमच्छ बचाया गया है.