menu-icon
India Daily

LinkedIn पर निकाल दी 'Junior Wife' की वैकेंसी, सोशल मीडिया पर जमकर मचा हल्ला

Viral Video: एक इंजीनियर शख्स ने LinkedIn पर 'Junior Wife' की वैकेंसी निकाल दी. उसने पोस्ट को ऐसे शेयर किया है कि विवाद हो गया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
'Junior Wife' LinkedIn

LinkedIn एक प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट हैं, इससे यूजर्स अपना नेटवर्क बढ़ाते और जॉब खोजने में मदद लेते हैं. सभी बड़ी कंपनियों की यहां प्रोफाइल बनी हैं. लेकिन यहां भी कुछ ऐसे पोस्ट देखने को मिल जाते हैं जो आपको हैरान कर देंगे. एक ऐसा ही पोस्ट वायरल हुआ है. इस पोस्ट को एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कुछ ऐसा शेयर कर दिया, जिसे लेकर विवाद हो गया है.

जितेंद्र सिंह नाम के यूजर ने जिस तरीके से पोस्ट किया है उसने सबका ध्यान खिंचा है. उसने लिखा है कि उसे एक ‘Junior Wife’ की खोज में हैं, और उन्हें यह हायरिंग जल्द से जल्द करनी है. उसने अपने पोस्ट में सिलेक्शन के तरीके और सैलरी की भी जानकारी दी. जूनियर वाइफ की एक्सपीरियंस कितनी होनी चाहिए इसका भी जिक्र किया गया है. उसने लिखा कि लड़की को खाने बनाने में कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए. 

JOB
JOB

लोगों को आया गुस्सा

इसतरह के पोस्ट ने लोगों को गुस्से से भर दिया है.  प्रोफेशनल साइट पर इस तरह की पोस्ट देखकर कई यूजर्स ने गु्स्सा दिखाया है. कई लिंक्डइन यूजर्स को उनका यह अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. कुछ को यह हास्यास्पद लगा, तो कई लोगों ने इसे महिलाओं के लिए अपमानजनक बता दिया. 

'LinkedIn को भी फेसबुक और इंस्टा बना देंगे'

पोस्ट वायरल हुआ तो लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा है, ऐसे बकवास पोस्ट और आपको तत्काल डॉक्टर की जरूरत है. एक ने लिखा की ये अब LinkedIn को भी फेसबुक और इंस्टा बना देंगे. हालांकि, कुछ यूजर्स ने इस पोस्ट काफी मजेदार और क्रिएटिव बताया है.