menu-icon
India Daily

महिला के बाल संवारते दिखे भाजपा के पूर्व MLA का वीडियो वायरल, बवाल के बाद बोले- ये मेरी फिल्म का सीन

Uttarakhand News: उत्तराखंड भाजपा के एक पूर्व विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वे एक महिला के बाल संवारते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो को लेकर मचे बवाल के बीच पूर्व विधायक ने कहा कि ये मेरी आने वाली फिल्म 'भाभी जी विधायक हैं' का सीन है. आइए, जानते हैं पूरा मामला.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Uttarakhand News former BJP MLA Suresh Rathore Video Viral seen combing woman hair

Uttarakhand News: उत्तराखंड भाजपा के एक पूर्व विधायक इन दिनों चर्चा में हैं. ज्वालापुर के पूर्व विधायक रविदासाचार्य सुरेश राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वे एक महिला के बालों में कंघी करते दिख रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद विधायक का कहना है कि इस वीडियो को तोड़मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. जो दिखाने की कोशिश की जा रही है, वैसा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि ये मेरी आने वाली फिल्म 'भाभी जी विधायक हैं' का एक सीन है. 

बुधवार को सामने आए वीडियो में एक महिला दिख रही है. कहा जा रहा है कि ये महिला एक एक्ट्रेस है. वीडियो में महिला आगे दिख रही है, जबकि पीछे बनियान और पैंट पहनकर खड़े पूर्व विधायक महिला के बालों को कंघी से संवारते दिख रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद विधायक ने कहा कि जो महिला वीडियो में दिख रही है, वो सहारनपुर की रहने वाली है. मेरे हरिद्वार वाले आश्रम 'रविदास पीठ' में उनका आना-जाना रहता है. उन्होंने बताया कि मेरी फिल्म आ रही है, जिसका नाम 'भाभी जी विधायक हैं' है. ये इसी फिल्म का एक हिस्सा है. 

पूर्व विधायक ने कहा कि फिल्म में मैं मुख्य किरदार प्ले कर रहा हूं. फिलहाल, पिक्चर हॉल्स में मेरी फिल्म 'गंगा संग रविदास' प्रदर्शित हो रही है. उन्होंने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे जान बूझकर वायरल किया जा रहा है, इस बारे में मैं क्या कह सकता हूं. 

कौन है वीडियो में दिखने वाली महिला?

वीडियो में दिख रही महिला के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर जानकारी है, उसके मुताबिक, उनका नाम उर्मिला सनावर है, लेकिन दो दिन पहले ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में नाम के साथ राठौर जोड़ लिया, जो ज्वालापुर के पूर्व विधायक का भी सरनेम है. अब वीडियो के सामने आने के बाद चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. उर्मिला सनावर उर्फ उर्मिला राठौर ने सोशल मीडिया पेज पर भाजपा के पूर्व विधायक के साथ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. उर्मिला सनावर खुद को टीवी और फिल्म एक्ट्रेस बताती हैं. उनके सोशल मीडिया पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, वे राष्ट्रीय दलित चेतना मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने खुद को भाजपा की नेता भी बताया है.