9 महीने नहीं 2 दिन बाद ही इस महिला ने बच्चे को दिया जन्म, चमत्कार या फिर लड़के के साथ हुआ धोखा?
दूल्हे की बहन ने कहा कि दुल्हन ने अपना लहंगा ऐसे पहना था कि उसका पेट छिप गया, जिससे किसी को पता नहीं चला कि वो गर्भवती है.
UP Viral Bride: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक शादी में ऐसा कुछ हुआ, जिसने सबको हैरान कर दिया दूल्हे की शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन ने एक बच्चे को जन्म दिया इससे दूल्हे का परिवार सदमे में है और उन्हें लग रहा है कि दुल्हन ने उन्हें धोखा दिया है.
आखिर क्या है पूरा मामला? यह शादी 24 फरवरी को हुई थी अगले दिन दुल्हन अपने ससुराल आई, जहां 'मुंह दिखाई' की रस्म हुई 26 फरवरी की सुबह दुल्हन ने परिवार को चाय पिलाई लेकिन शाम होते-होते उसे पेट में तेज दर्द होने लगा और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया. दूल्हे के परिवार को इस घटना से गहरा सदमा लगा है उन्हें लग रहा है कि दुल्हन ने उनके साथ धोखा किया है वे चाहते हैं कि दुल्हन उन्हें बताए कि बच्चे का पिता कौन है उनका कहना है कि यह उनका अधिकार है और उन्हें सच जानने का हक है.
दूल्हे के परिवार का कहना है कि दुल्हन ने अपनी शादी के लहंगे से अपने बढ़े हुए पेट को छिपाया था, ताकि किसी को पता न चले कि वह गर्भवती है दुल्हन ने अपना लहंगा कमर से काफी ऊपर पहना था, जिससे उसका पेट दिखाई नहीं दे रहा था परिवार का कहना है कि उन्हें लगा कि दुल्हन को शायद ठंड लग रही है, इसलिए उसने लहंगा इस तरह पहना है उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह कुछ छिपा रही है.
देखें वायरल वीडियो
परिवार के सवाल
दूल्हे का परिवार दुल्हन से जानना चाहता है कि बच्चे का पिता कौन है? वे कह रहे हैं कि दुल्हन को सच बताना चाहिए परिवार इस बात से भी हैरान है कि दुल्हन ने शादी के बाद उनके बेटे से दूरी बनाए रखी दूल्हे की बहन ने बताया कि दुल्हन ने उसके भाई को उससे दूर रहने को कहा था वे दोनों अलग-अलग सोते थे और उनके बीच कोई शारीरिक संबंध नहीं बना था.