UP Viral Bride: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक शादी में ऐसा कुछ हुआ, जिसने सबको हैरान कर दिया दूल्हे की शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन ने एक बच्चे को जन्म दिया इससे दूल्हे का परिवार सदमे में है और उन्हें लग रहा है कि दुल्हन ने उन्हें धोखा दिया है.
आखिर क्या है पूरा मामला? यह शादी 24 फरवरी को हुई थी अगले दिन दुल्हन अपने ससुराल आई, जहां 'मुंह दिखाई' की रस्म हुई 26 फरवरी की सुबह दुल्हन ने परिवार को चाय पिलाई लेकिन शाम होते-होते उसे पेट में तेज दर्द होने लगा और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने बच्चे को जन्म दिया. दूल्हे के परिवार को इस घटना से गहरा सदमा लगा है उन्हें लग रहा है कि दुल्हन ने उनके साथ धोखा किया है वे चाहते हैं कि दुल्हन उन्हें बताए कि बच्चे का पिता कौन है उनका कहना है कि यह उनका अधिकार है और उन्हें सच जानने का हक है.
दूल्हे के परिवार का कहना है कि दुल्हन ने अपनी शादी के लहंगे से अपने बढ़े हुए पेट को छिपाया था, ताकि किसी को पता न चले कि वह गर्भवती है दुल्हन ने अपना लहंगा कमर से काफी ऊपर पहना था, जिससे उसका पेट दिखाई नहीं दे रहा था परिवार का कहना है कि उन्हें लगा कि दुल्हन को शायद ठंड लग रही है, इसलिए उसने लहंगा इस तरह पहना है उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह कुछ छिपा रही है.
Marriage on 24th
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) March 3, 2025
No touch on first night on 25th
She delivers a baby on the 26th
Men being conned into marriages like this has no data or statistic in India. This is absolutely criminalpic.twitter.com/pak52I5EWJ
दूल्हे का परिवार दुल्हन से जानना चाहता है कि बच्चे का पिता कौन है? वे कह रहे हैं कि दुल्हन को सच बताना चाहिए परिवार इस बात से भी हैरान है कि दुल्हन ने शादी के बाद उनके बेटे से दूरी बनाए रखी दूल्हे की बहन ने बताया कि दुल्हन ने उसके भाई को उससे दूर रहने को कहा था वे दोनों अलग-अलग सोते थे और उनके बीच कोई शारीरिक संबंध नहीं बना था.