menu-icon
India Daily

Video: मौत को छूकर टक से वापस आया शख्स! तेज रफ्तार ट्रेन से बचने के लिए चलाया दिमाग

Train Smashes SUV Video: यूटा के लेटन में एक बड़ा हादसा टल गया जब एक SUV ड्राइवर ने चलती ट्रेन से टकराने से चंद सेकंड पहले गाड़ी से छलांग लगा दी. रेलवे क्रॉसिंग पर रुकने के बजाय SUV ट्रैक पर फंस गई थी. ड्राइवर की समझदारी से जान बच गई, लेकिन ट्रेन को $1,00,000 का नुकसान हुआ. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Train Smashes SUV Video
Courtesy: X (Twitter)

Train Smashes SUV Video: यूटा, लेटन में एक भयावह दुर्घटना हुई है जिसका नजारा कैमरे में कैद हो गया है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक SUV ड्राइवर ने जान बचाने के लिए चलती गाड़ी से छलांग लगा दी. कुछ सेकंड बाद ही उसकी SUV तेज रफ्तार पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई. इस चौंकाने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. 

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, SUV रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंची, तभी रेड लाइट जलने लगीं और गेट नीचे आ गया. ड्राइवर को रुकना चाहिए था, लेकिन उसने क्रॉसिंग पार करने की कोशिश की, जिससे SUV का पिछला हिस्सा ट्रैक पर रह गया.

अपनी गलती का एहसास होते ही ड्राइवर ने SUV को पीछे करने की कोशिश की, लेकिन गेट से टकरा गया. इसके बाद उसने गेट को धक्का देकर पीछे हटने की कोशिश की, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. ट्रेन बेहद तेजी से आ रही थी. आखिरकार, ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और गाड़ी से निकल गया. फिर अगले ही पल ट्रेन ने SUV को पूरी तरह चकनाचूर कर दिया. देखें वीडियो

चमत्कारिक रूप से टला हादसा- अधिकारी

UTA (यूटा ट्रांजिट अथॉरिटी) के प्रवक्ता गैविन गुस्ताफसन ने कहा कि "यह बहुत राहत की बात है कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ." उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो देखने के बाद किसी को यह लग सकता है कि ड्राइवर को आगे बढ़ जाना चाहिए था या गेट तोड़ देना चाहिए था, लेकिन ऐसी स्थिति में व्यक्ति सदमे में आ जाता है और सही फैसला लेना मुश्किल हो जाता है.

इस टक्कर की वजह से ट्रेन को $1,00,000 (करीब 83 लाख रुपये) से ज्यादा का नुकसान हुआ है. हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.