जूता पॉलिश करने के मांगे 10 रुपये, विदेशी टूरिस्ट ने थमाए 2000; वीडियो देखकर तारीफ करते नहीं थकेंगे
वीडियो में बाबू को काम करते दिखाया गया है. उन्होंने जूतों को हाथ में लिया और साफ करना शुरू किया. उन्होंने सफेद पॉलिश का उपयोग करके जूतों को चमकदार बना दिया, जिससे क्रिस प्रभावित हुए.
US Tourist Viral Video: अमेरिका के एक व्लॉगर, क्रिस रोड्रिगेज, मुंबई की एक फूड स्ट्रीट पर घूम रहे थे, जब उनकी मुलाकात बाबू नाम के एक जूता पॉलिश करने वाले से हुई. बाबू ने मुस्कुराते हुए उनका स्वागत किया और उनके सफेद जूतों को चमकाने की पेशकश की.
बातचीत के दौरान, क्रिस ने बाबू से पूछा, 'क्या तुम सच में मेरे जूते साफ कर सकते हो?' बाबू ने बताया कि वह छह महीने पहले जयपुर से काम की तलाश में मुंबई आया था, लेकिन नौकरी न मिलने की वजह से सड़क पर रहकर जूते चमकाने लगा. वह रोज़ 30-40 रुपये ही कमा पाता था.
सिर्फ ₹10 मांगे में चमकाए जूते
बाबू ने बड़ी मेहनत से जूतों को चमकाया, जिससे क्रिस बहुत खुश हुए. जब उन्होंने कीमत पूछी, तो बाबू ने सिर्फ ₹10 मांगे. लेकिन फिर उसने संकोच करते हुए एक मदद की गुजारिश की. उसने कहा कि वह एक जूता बॉक्स खरीदना चाहता है, लेकिन पैसे नहीं हैं. क्रिस ने उसकी ईमानदारी पर भरोसा किया और ₹2,000 दिए. उन्होंने बाबू से वादा लिया कि वह अगले दिन आकर देखेंगे कि उसने सच में बॉक्स खरीदा या नहीं.
लेकिन जब अगली सुबह क्रिस वापस आए, तो बाबू के पास कोई जूता बॉक्स नहीं था. उसने कुछ बहाने बनाए, लेकिन पास के नारियल विक्रेता ने बताया, 'वह हर किसी से ऐसे ही पैसे लेता है. यही उसका तरीका है पैसे कमाने का.' क्रिस ने यह अनुभव इंस्टाग्राम पर साझा किया और अपनी निराशा जाहिर की.
Also Read
- 'अब तुम वायरल हो...', सीट को लेकर दिल्ली मेट्रो में छिड़ी बहस; Video में देखें हाई वोल्टेज ड्रामा!
- बीच रोड पर पत्नी का ठुमके लगाना पड़ा भारी, Video वायरल होते ही मचा हंगामा; पति पुलिसकर्मी सस्पेंड
- Blinkit या Zepto कहां मिलते हैं ज्यादा पैसे और कौन है बेहतर, दिल्ली के लड़के ने एक हफ्ते काम करके सब बता दिया?