Uorfi Javed Video: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद को भला कौन नहीं जानता. उर्फी इंटरनेट की दुनिया पर तहलका माचती हैं. उनके अतरंगी फैशन सेंस लोगों के होश उड़ा देते हैं. हालांकि, यही फैशन उर्फी को कई बार मुसीबत में भी डाल देता है. हाल ही में उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. वहीं, अब उर्फी का एक नया वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस उर्फी का हाथ पकड़ उन्हें गिरफ्तार कर रही है. दो महिला पुलिसकर्मी उर्फी को पुलिस स्टेशन ले जाती नजर आ रही हैं. कई लोग इस वीडियो को देखकर काफी ज्यादा कंफ्यूज हो चुके हैं. कुछ तो उर्फी के लिए परेशान हैं, लेकिन कई सारे लोग इसे प्रैंक भी बता रहे हैं. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर क्या सच्चाई क्या है.
यह भी पढ़ें- रेव पार्टी में फंसे एल्विश यादव, सांप के जहर और विदेशी लड़कियों के इस्तेमाल का लगा आरोप, केस दर्ज
वायरल हो रहे इस वीडियो में उर्फी जावेद एक रेस्त्रां में नजर आ रही हैं. पुलिस के आते ही उर्फी रेस्त्रां से बाहर आती हैं और पुछती हैं कि क्या हुआ. इसके बाद दो महिला पुलिसकर्मी उर्फी को गाड़ी में बैठकर पुलिस थाने चलने के लिए कहती हैं. उर्फी के पूछने पर कि उनका कसूर क्या है, पुलिसकर्मी जवाब देती हैं, 'इतने छोटे- छोटे कपड़े पहनकर कौन घूमता है?' बस फिर क्या था उर्फी भी जिद्द पर अड़ आईं कि उनके कपड़े, उनकी मर्जी. लेकिन महिला पुलिसकर्मी उनकी एक नहीं सुनती और उर्फी का हाथ पकड़ कर उन्हें गाड़ी में बिठा पुलिस स्टेशन रवाना हो जाती हैं. इस वीडियो के सामने आते ही उर्फी के चाहनेवालों को उनकी चिंता होने लगी है.
यह भी पढ़ें- रेव पार्टी में जहरीले सांप और लड़कियां भेजते हैं एल्विश यादव!
उर्फी जावेद के इस वायरल वीडियो से फैंस काफी ज्यादा कंफ्यूज हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर लिखा, 'फेक है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'ये प्रैंक कर रही है.' तो वहीं जिन लोगों को ये सच लगा वो उर्फी के लिए चिंतित भी हैं. अब देखने वाली बात ये है कि आखिर सच्चाई क्या है, जो शायद सिर्फ उर्फी को ही पता है.
यह भी पढ़ें- न विराट, न धोनी, न सचिन.. ये है भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर