सूरजपुर में डबल मर्डर के बाद बवाल, गुस्साई भीड़ ने SDM को दौड़ाया, सामने आया वीडियो

सूरजपुर में हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. कुलदीप नामक शख्स पर इस हत्या का आरोप लगा है. आरोप है कि तालिब की गैरमौजूदगी में आदतन अपराधी कुलदीप साहू ने उनके घर में घुसकार इस वारदात को अंजाम दिया.

@PTI_News
India Daily Live

Surajpur Double Murder Case: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में डबल मर्डर के बाद हिंसा भड़क गई. जैसे ही पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची, उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और फरार हो गया. वारदात से गुस्साई भीड़ ने इसके बाद पूरे शहर को बंद करवा दिया. वारदात को लेकर लोगों में इस कदर गुस्सा ता कि उन्होंने आरोपी के घर और गोदाम के बाहर आग लगा दी.

हालात काबू करने पहुंचे SDM को भीड़ ने दौड़ाया

गुस्साई भीड़ को काबू करने के लिए जैसे ही SDM दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तो भीड़ ने एसडीएम को ही दौड़ा दिया. गुस्साई भीड़ ने एसडीएम पर ही हमला कर दिया, जैसे-तैसे पुलिस ने एसडीएम को वहां से निकाला. सोशल मीडिया पर एसडीएम साहब का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बेकाबू भीड़ से बचते हुए भागते दिखाई दे रहे हैं और एक पुलिसकर्मी भीड़ से बचाने में उनकी मदद कर रहा है. तनाव की स्थिति को देखते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

सूरजपुर में क्यों भड़की हिंसा
सूरजपुर में हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. कुलदीप नामक शख्स पर इस हत्या का आरोप लगा है. आरोप है कि तालिब की गैरमौजूदगी में आदतन अपराधी कुलदीप साहू ने उनके घर में घुसकार इस वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद उसने दोनों के शव 5 किमी दूर खेत में फेंक दिए. पुलिस को दोनों के शव अर्धनग्न हालत में मिले.

जब पुलिस ने आरोपी का पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और कार को छोड़कर फरार हो गया. जिस कार में कुलदीप सवार था उसके आगे NSUI जिला अध्यक्ष का बोर्ड लगा हुआ था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई हैं. पुलिस साइबर टीम की भी मदद  ले रही है.