Surajpur Double Murder Case: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में डबल मर्डर के बाद हिंसा भड़क गई. जैसे ही पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची, उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और फरार हो गया. वारदात से गुस्साई भीड़ ने इसके बाद पूरे शहर को बंद करवा दिया. वारदात को लेकर लोगों में इस कदर गुस्सा ता कि उन्होंने आरोपी के घर और गोदाम के बाहर आग लगा दी.
हालात काबू करने पहुंचे SDM को भीड़ ने दौड़ाया
गुस्साई भीड़ को काबू करने के लिए जैसे ही SDM दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तो भीड़ ने एसडीएम को ही दौड़ा दिया. गुस्साई भीड़ ने एसडीएम पर ही हमला कर दिया, जैसे-तैसे पुलिस ने एसडीएम को वहां से निकाला. सोशल मीडिया पर एसडीएम साहब का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह बेकाबू भीड़ से बचते हुए भागते दिखाई दे रहे हैं और एक पुलिसकर्मी भीड़ से बचाने में उनकी मदद कर रहा है. तनाव की स्थिति को देखते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
VIDEO | Mob angry over the killing of head constable's family attacked the SDM in Chhattisgarh's Surajpur, who somehow managed to escape and save himself.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 14, 2024
(Source: Third Party) pic.twitter.com/fRXvBc9cVS
सूरजपुर में क्यों भड़की हिंसा
सूरजपुर में हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. कुलदीप नामक शख्स पर इस हत्या का आरोप लगा है. आरोप है कि तालिब की गैरमौजूदगी में आदतन अपराधी कुलदीप साहू ने उनके घर में घुसकार इस वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद उसने दोनों के शव 5 किमी दूर खेत में फेंक दिए. पुलिस को दोनों के शव अर्धनग्न हालत में मिले.
जब पुलिस ने आरोपी का पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और कार को छोड़कर फरार हो गया. जिस कार में कुलदीप सवार था उसके आगे NSUI जिला अध्यक्ष का बोर्ड लगा हुआ था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई हैं. पुलिस साइबर टीम की भी मदद ले रही है.