Viral News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक प्रेमी जोड़ा नदी में छलांग लगाने का एक वीडियो वायरल है. कहा जा रहा है कि मां की डांट से नाराज होकर युवती ने नदी में छलांग लगा दी. लड़की को कूदता देख युवक भी उसे बचाने के प्रयास में नदी में कूद गया. यह सब देख वहां मौजूद मछुआरों ने दोनों की जान बचाई. मछुआरों ने दोनों को नदी से बाहर निकाला. हालांकि इस दौरान लड़की की हालत खराब हो चुकी थी. दोनों को वहां से अस्पताल ले जाया गया.
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मछुआरा युवक को खींचकर बाहर लाता है. इसके बाद वह गुस्से में उस पर थप्पड़ बरसा देता है. युवक जब तक कुछ समझ पाता तब उसे तीन-चार थप्पड़ लग चुके थे. वहीं, दूसरी ओर युवती को भी नदी से बाहर निकाल लिया गया. वीडियो में युवती को किनारे बैठा देखा जा सकता है. नदी में छलांग लगाने के बाद दोनों की हालत खराब हो गई थी, लेकिन मछुआरों ने उनकी जान बचा ली. कहा जा रहा है युवक दो दिन पहले भी नदी में कूदकर जान देने की कोशिश कर चुका था.
आत्महत्या करने गोमती नदी में कूदे युवक को पहले मछुआरे ने बचाया
— Priya singh (@priyarajputlive) June 15, 2024
उसके बाद थप्पड़ों से पीटा।
2 दिन पहले भी यह युवक गोमती नदी में छलांग लगा चुका था.
यूपी के सुल्तानपुर का मामला pic.twitter.com/k0bbkvHHkk
वायरल वीडियो में जान बचाने के लिए कूदे मछुआरे युवक को थप्पड़ जड़ता नजर आ रहा है. यह मामला नगर कोतवाली के गोलाघाट का बताया जा रहा है. खबर के मुताबिक, मछुआरे युवक को इसलिए थप्पड़ लगा रहे थे क्योंकि नदी में कूदने पर उसकी जान भी जा सकती थी. कपल ने आत्महत्या के प्रयास में गोमती नदी में छलांग लगा दी थी. हालांकि वहां पर मौजूद मछुआरों ने उनकी जान बचा ली.