menu-icon
India Daily

17 मिनट फेसबुक चलाया, सवा घंटे कैंडी क्रश खेला, गुरुजी का 'टाइमटेबल' खुलते ही हो गए सस्पेंड

UP Teacher: यूपी के संभल के एक सरकारी स्कूल को जिलाधिकारी ने स्कूल की टाइमिंग में फोन में व्यस्त पकड़ा. अब इन टीचर महोदय को सस्पेंड कर दिया गया है क्योंकि ये अपने काम के ज्यादातर समय में फोन ही चला रहे थे. पता चला है कि ड्यूटी के दौरान वह अपने फोन में गेम खेलते थे, लोगों से फोन पर बात करते थे और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सक्रिय रहते थे. खुद जिलाधिकारी ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ा और तुरंत सस्पेंड कर दिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Sambhal School
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के शिक्षक इन दिनों खूब चर्चा में हैं. डिजिटल हाजिरी को लेकर उनका विरोध सामने आ रहा है. शिक्षक संगठनों का कहना है कि इसमें कई तकनीकी खामियां हैं इसलिए इसे वापस लिया जाना चाहिए. इस बीच उत्तर प्रदेश के संभल से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर सब हैरान हैं. औचक निरीक्षण पर पहुंचे जिलाधिकारी को एक ऐसे शिक्षक मिले जो अपने मोबाइल फोन में व्यस्त थे. उनका फोन चेक किया गया तो पता चला कि वह तो ज्यादातर टाइम मोबाइल में ही लगे रहते हैं. उनकी हिस्ट्री खंगाली गई तो फेसबुक, इंस्टाग्राम, कैंडीक्रश जैसे ऐप्स मिले. इतना ही नहीं, वह स्कूल के समय में ही आधे-आधे घंटे फोन पर बात करते भी पाए गए. ऐसी लापरवाही पाए जाने के बाद गुरुजी को सस्पेंड कर दिया गया है.

संभल के बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से 10 जुलाई को जारी किए सस्पेंशन ऑर्डर में लिखा गया है कि जिलाधिकारी दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर शरीफपुर के कंपोजिट स्कूल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे. स्कूल में कुल 101 बच्चों का एडमिशन हुआ है लेकिन मौके पर सिर्फ 47 बच्चे ही मिले. इस स्कूल में कुल 5 टीचर नियुक्त हैं और मौके पर सभी तैनात भी मिले.

BSA Order
BSA Order Social Media

क्या कर रहे थे मास्टर साहब?

इस आदेश की सबसे रोचक बात सहायक अध्यापक प्रेम गोयल के मोबाइल से जुड़ी है. आदेश में लिखा गया है, 'प्रेम गोयल का मोबाइल चेक करने पर पाया गया कि वह स्कूल में लगभग दो से ढाई घंटे मोबाइल चला रहे थे. उन्होंने 1 घंटा 17 मिनट तक कैंडी क्रश गेम खेला. 26 मिनट फोन पर बात की, 17 मिनट फेसबुक चलाया, 11 मिनट गूगल क्रोम चलाया, 8 मिनट एक्शनडैश, 6 मिनट यूट्यूब, 6 मिनट दीक्षा, 5 मिनट इंस्टाग्राम और 3 मिनट रीड अलॉन्ग ऐप चलाया. इसमें से सिर्फ दीक्षा और रीड अलॉन्ग ऐप ही विभागीय ऐप हैं.'

डीएम ने इन टीचर्स द्वारा चेक की गई कॉपियों में 95 गलतियां भी पाई हैं. जिलाधिकारी ने उन शिक्षकों को जमकर फटकार भी लगाई है. डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिए हैं कि वह इस पर ध्यान दें. आखिरकार प्रेम गोयल को सस्पेंड कर दिया गया है.