Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. जिसमें कुछ वीडियो ऐसा होता हैं जिनको देखने के बाद हर कोई हैरान होता है. जैसे इस समय वायरल हो रहे वीडियो को ही देख लीजिए. जिसमें एक ऐसी बस सामने आ रही है जिसको चलाने के लिए यात्री को पेमेंट करने के साथ ही थक्का भी लगाना पड़ रहा है.
यूपी के हमीरपुर से सरकार को आइना दिखाने वाला वीडियो सामने आ रहा है. वीडियो में हमीरपुर में रोडवेज की एक देखने को मिली है. जिसमें स्थिति ऐसी देखी जा सकती है कि बैठे हुए लोग नीचे इस लिए उतर गए हैं क्योंकि बस का इंजन खराब हो गया है. अब सोचिए आप को यात्रा करने आए थे लेकिन लगाना पड़ रहा है धक्का.
बैग टांग रोडवेज बस को धक्का लगा रहे यात्री
वायरल वीडियो में पहले तो कुछ यात्री अपने बैग लिए देखे जा रहे हैं हालांकि यात्री कुछ देर में ही रोडवेज बस का धक्का लगाते नजर आने लग जाते हैं. ये वीडियो इन जहां सरकार को आइना दिखा रही है वहीं ये जमकर वायरल भी हो रही है.
हमीरपुर डिपो की बस को धक्का मारते यात्रियों की वीडियो वायरल, यात्री पैसे भी दे और बस को धक्का भी लगाए। pic.twitter.com/x21eszgmX8
— Priya singh (@priyarajputlive) March 18, 2024
यूजर बोले-यूपी है इतना तो हो सकता है
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @priyarajputlive नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि हमीरपुर डिपो की बस को धक्का मारते यात्रियों की वीडियो वायरल, यात्री पैसे भी दे और बस को धक्का भी लगाए. इस वीडियो को देखकर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये यूपी है यहां कुछ भी हो सकता है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि सरकार को लेकर ऐसा हो सकता है कोई बड़ी बात नहीं है.