प्रॉपर्टी डीलर के साथ रील बनाने वाले दारोगा जी नप गए! Video नहीं देखेंगे आप?
सोशल मीडिया पर एक रील तेजी से वायरल हो रही है. इस रील में यूपी पुलिस के दारोगा दिख रहे हैं. उनके साथ एक प्रॉपर्टी डीलर है. प्रॉपर्टी डीलर बीच में दिख रहा है उसके अगल-बगल दोनों दारोगा चल रहे हैं. दारोगा साहब को इस रील के चक्कर में सस्पेंड कर दिया गया है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करके अपनी भड़ास भी निकाल रहे है.
Viral Video: आज के समय में सोशल मीडिया का कीड़ा लोगों के दिमाग में घुस चुका है. लोगों में सोशल मीडिया की ऐसी लत लग चुकी है कि लोग इसके लिए अपनी नौकरी तक को दांव में लगा दे रहे हैं. यूपी के दो दरोगाओं ने भी कुछ ऐसा ही किया. एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ रील बनाने दारोगा जी को महंगा पड़ गया. पहले बात कर लेते हैं रील की. दरअसल, बीच सड़क पर दो फोर व्हीलर खड़ी करके प्रॉपर्टी डील रील बनाता है. उसके अगल बगल उत्तर प्रदेश पुलिस के दो दरोगा चल रहे हैं. यानी रील में कुल 3 लोग दिख रहे हैं. तीनों एकदम भौकाल मारते नजर आ रहे हैं. तीनों के आखों में काला चश्मा है. दोनों दारोगा साहब अपनी यूनीफार्म में गर्दा उड़ाते नजर आ रहे हैं. वहीं, बीच में प्रॉपर्टी डीलर व्हाइट शर्ट, ब्लू जींस और काला चश्मा पहने हुए नजर आ रहा है.
ये रील सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. रील में दिख रहे तीनों कलाकारों का भौकाल तो बन गया लेकिन अब दोनों दरोगा जी नप गए हैं. विभाग तक जानकारी पहुंची तो दोनों को सस्पेंड कर दिया गया और प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार कर लिया है.
ये रहा दारोगा जी की भौकाल वाली रील
प्रिया सिंह नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने इस रील को शेयर करते हुए लिखा- "रील के चक्कर में दारोगा जी सस्पेंड हो गए. प्रॉपर्टी डीलर हुए गिरफ्तार. हाईवे पर गाड़ी खड़ी बनाया जा रहा था रील. यूपी के गाजियाबाद का मामला बताया जा रहा है."
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी पुलिसकर्मियों की पहचान गाजियाबाद के अंकुर विहार पुलिस स्टेशन में तैनात धर्मेंद्र शर्मा और रितेश कुमार के रूप में हुई है. वायरल वीडियो में दिख रहे प्रॉपर्टी डीलर की पहचान सरताज के नाम से हुई है.
यूजर कर रहे हैं कमेंट
रिपोर्ट के अनुसार आरोपी पुलिसकर्मी गाजियाबाद के लोनी सर्कल के ट्रोनिका सिटी इलाके में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में वीडियो बनाने गए थे.
ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- अब प्रॉपर्टी डीलर जेल में रील बनाएंगे और सस्पेंड पुलिसकर्मी गलियों में छोले बचेंगे. एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आजकल आईएएस अधिकारी भी काम कम और रील ज्यादा बनाते है.