Viral: कार की छत पर चढ़ा दूल्हा, पुलिस ने कुछ इस तरह की खातिरदारी
यूपी के मुजफ्फरनगर में कार की छत पर स्टंट करते हुए दूल्हा की कहानी खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो कार की छत पर खड़ा होकर फोटो शूट करा रहा था इसी दौरान उसपर पुलिस ने कार्रवाई कर दी.
Viral News: आज के समय हर किसी को कुछ न कुछ अनोखा करके का खुमार चढ़ा हुआ है. इसी वजह से हर दिन कोई न कोई कहानी देखने या सुनने को मिलती रहती है. इसी बीच एक ऐसे दूल्हे की स्टंटबाजी का मामला सामने आया है. जिसमें वो बारात के दौरान लड़की वाले के घर पहुंचने से पहले ही उनका पुलिस ने कुछ इस तरह से खातिरदारी की.
यूपी के मुजफ्फरनगर का है मामला
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से ये अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां घर से बारात लेकर निकले एक दूल्हे के साथ खेल हो गए. कहानी इस वजह से आगे बढ़ी क्योंकि दूल्हा कार के ऊपर चढ़ गया और हाइवे पर चलने लगा. इसी दौरान बीच में ही यूपी पुलिस ने दूल्हा को पकड़ लिया. चुकि वो सड़क पर सटंट बाजी कर रहे थे. इस वहज से उनको पुलिस थाने लेकर चली आई.
NH 58 पर कर रहा था स्टंट
वहीं इस मामले में मुजफ्फरनगर के खतौली थाना के सीओ ने बताया कि NH 58 पर एक दूल्हे की कार पकड़ी गई. जिसमें दूल्हा कार की छत पर चढ़कर स्टंट कर रहा था. जिसके बाद पुलिस मामले की जानकारी में जुटते हुए उसपर कार्रवाई की गई.
देहरादून जा रही थी बारात
बताइए दूल्हा बहुत धूमधाम से देहरादून के लिए बारात लेकर निकला. लेकिन बीच रास्ते में ही उसको ड्रोन से फोटो शूट कराने का मन किया जिसके लिए उसके कार की छत पर चढ़कर फोटो शूट कराया. इस बात की जानकारी पुलिस को लगते ही दूल्हे को पकड़कर थाने का रास्ता पकड़ा दिया गया.
Also Read
- Video: वो रेस्टोरेंट जहां 24 कैरेट शुद्ध सोने में फ्राई होती है दाल, ग्राहकों का होता है ऐसा सत्कार
- Watch: बिना हेलमेट के मौज से गाड़ी चला रहा था पुलिस अधिकारी, जब पूछा तो दिखाने लगा हेकड़ी, देखें वायरल वीडियो
- Watch: एक्सीडेंट के बाद फ्लाईओवर से नीचे लटक गया ट्रक, ड्राइवर के सामने थी मौत, तभी हुआ एक चमत्कार