menu-icon
India Daily

'मुझे न्याय चाहिए...' पुलिस कार्रवाई से नाराज युवती का बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें ये वायरल VIDEO

आगरा के जगदीशपुर थाने के एसएचओ की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि एक युवती का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह सड़क पर रोते हुए न्याय की गुहार लगाती नजर आ रही है. देखें क्या है पूरा मामला?

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Police Brutality
Courtesy: Social Media

Viral Video: आगरा के जगदीशपुर थाने के एसएचओ की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि एक युवती का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह सड़क पर रोते हुए न्याय की गुहार लगाती नजर आ रही है. युवती का आरोप है कि उसके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट हुई, लेकिन जब वह शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची, तो पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया. अब युवती सड़क पर रो-रो कर यूपी सरकार से इंसाफ  मांग रही है. 

पुलिस पर गंभीर आरोप

आपको बता दें कि युवती ने थाना पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे लेकर मामला दबाया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद वहां के स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.

इसके अलावा, यह मामला पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है. अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और पीड़िता को न्याय मिलता है या नहीं.