menu-icon
India Daily

'अटेंडेंस लगानी है... पप्पी दो', उन्नाव में प्रिंसिपल ने लेडी टीचर से कर दी डिमांड

Unnao Viral Video: यूपी के उन्नाव के प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो में प्रिंसिपल स्कूल की एक लेडी टीचर से अटेंडेंस के बदले किस की डिमांड करते दिख रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल यानी DIOS ने मामले की पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई की बात कही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Unnao Viral Video
Courtesy: social media

Unnao Viral Video: उन्नाव के एक प्राइवेट स्कूल के 'मनमौजी' प्रिंसिपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो के सामने आने के बाद DISO ने पूरे मामले की पड़ताल और जरूरी कार्रवाई की बात कही है. दरअसल, वायरल वीडियो में प्रिंसिपल को इशारों में स्कूल की लेडी टीचर से अटेंडेंस के बदले पप्पी मांगते हुए देखा जा सकता है. प्रिंसिपल के डिमांड को लेडी टीचर मना भी कर देती है, जिसके बाद उसका हाव-भाव ही बदल जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की इंडिया डेली लाइव पुष्टि नहीं करता है. 

वायरल वीडियो के संबंध में दावा किया जा रहा है कि लेडी टीचर अटेंडेंस को लेकर प्रिंसिपल के पास गई थी. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत होती है. इसी दौरान लेडी टीचर मोबाइल से प्रिंसिपल का वीडियो बना लेती है. वीडियो को देखकर लग रहा है कि आरोपी प्रिंसिपल ऐसी करतूतों का आदी था. लेडी टीचर को ये बात पता थी. शायद लेडी टीचर ने प्रिंसिपल की गंदी करतूतों को सामने लाने के लिए चुपके से उसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

25 सेकेंड के वायरल वीडियो में क्या है?

वायरल वीडियो 25 सेकेंड का है, जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल और लेडी टीचर के बीच बातचीत का छोटा सा हिस्सा है. 25 सेकेंड के इस वीडियो में प्रिंसिपल को लेडी टीचर से ये कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर तुम्हें रहना है तो एक शर्त माननी होगी. फिर लेडी टीचर शर्त के बारे में पूछती है, तो प्रिंसिपल गाल की ओर इशारा करता है. लेडी टीचर सीधे तौर पर मना कर देती है और वीडियो खत्म हो जाता है. 

हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में वायरल वीडियो के बारे में दावा किया गया है कि प्रिंसिपल, लेडी टीचर से नहीं बल्कि स्कूल की किसी छात्रा से गंदी डिमांड कर रहा है. फिलहाल, इस मामले में पीड़िता की ओर से किसी तरह की कोई शिकायत पुलिस से नहीं की गई है. मामला पूरन नगर स्थित प्राइवेट स्कूल का बताया जा रहा है.