Viral Video: आज के दौर में सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ नया वायरल होता है. इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स (Twitter) और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर आए दिन कोई न कोई अनोखा वीडियो या फोटो सुर्खियां बटोरता है. ऐसा ही एक वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं.
वीडियो में क्या दिख रहा है?
आपको बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो को रेलवे ट्रैक के पास रिकॉर्ड किया गया है. इसमें दिखाया गया है कि एक लोडिंग वैन रेलवे ट्रैक पर दौड़ रही है. जी हां, आपने ट्रेन को पटरी पर दौड़ते हुए तो कई बार देखा होगा, लेकिन यह वीडियो कुछ अलग ही नजारा पेश करता है.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि वैन के सामान्य पहिए निकालकर उसमें ट्रेन के पहिए फिट कर दिए गए हैं, जिससे वह आराम से रेलवे ट्रैक पर चल रही है. हालांकि, यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
कहां से आया यह वीडियो?
बताते चले कि इस वीडियो को एक्स (Twitter) पर @JATtilok_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ''महाकुंभ जाने का लास्ट ऑप्शन क्योंकि ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है, बसों के टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं और पर्सनल गाड़ी लेकर जाएं तो पुलिस 100-150 किमी पहले ही रुकवाकर वापस भेज रही है.''
महाकुंभ जाने का लास्ट ऑप्शन
— Tiloka ram (@JATtilok_) February 15, 2025
क्योंकि ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है, बसों के टिकट पहले से बुक हो चुके हैं और पर्सनल गाड़ी लेकर जाएँ तो पुलिस वाले 100-150 km पहले ही रुकवाकर वापिस भेज रहे हैं। pic.twitter.com/nHVTRuOmDw
वीडियो पर लोगों के मजेदार रिएक्शन
इसके अलावा आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो पर अब तक 8 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और हजारों यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है. कुछ लोगों को यह जुगाड़ टेक्नोलॉजी बेहद मजेदार लगी, तो कुछ ने इसे जोखिम भरा स्टंट बताया. एक यूजर ने लिखा, ''आइडिया तो सही है!'' दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ''यह तो छोटी बुलेट ट्रेन लग रही है.'' तीसरे यूजर का कहना था, ''जबरदस्त जुगाड़ है.'' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ''किसी को वापस नहीं भेजा जा रहा है, अफवाह न फैलाएं.'' एक मजाकिया कमेंट आया, ''सामने ट्रेन आ गई तो सीधा मोक्ष प्राप्ति हो जाएगी.''
महाकुंभ की ओर उमड़ रही भारी भीड़
गौरतलब है कि इस समय महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ट्रेनों और बसों में भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है. यही वजह है कि यात्री अलग-अलग तरीके अपनाकर महाकुंभ जाने की कोशिश कर रहे हैं.
हालांकि, वायरल हो रहे इस वीडियो ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि जुगाड़ टेक्नोलॉजी भारत में किस स्तर पर पहुंच चुकी है. हालांकि, इस तरह रेलवे ट्रैक पर किसी अन्य वाहन को चलाना खतरनाक हो सकता है, लेकिन यात्रियों की परेशानी को देखते हुए लोग इस तरह के विकल्प तलाश रहे हैं.