menu-icon
India Daily

Watch : बिहार में शराबियों को जांचने के लिए डॉक्टर ने निकाली अनोखी तरकीब, Video देख चकरा जाएगा दिमाग

Viral Video Bihar : बिहार में वैसे तो शराब बंदी चल रही है. वहां पर शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित है. लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
Watch : बिहार में शराबियों को जांचने के लिए डॉक्टर ने निकाली अनोखी तरकीब, Video देख चकरा जाएगा दिमाग

Viral Video Bihar : बिहार में वैसे तो शराब बंदी चल रही है. वहां पर शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित है. लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस कुछ शख्स को डॉक्टर के पास ले जाते हैं जहां डॉक्टर इस तरीके से चेक कर रहे हैं वो तरकीब तेजी से वायरल हो रही है.

कागज को रोल बनाकर कर रहा चेक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो बिहार के रक्सौल जिले का है. जहां पुलिस किसी शख्स को डॉक्टर के पास ले जाती है कि इसने शराब पी है कि नहीं है. इस दौरान डॉक्टर एक कागज को रोल करके उस शख्स के मुह से चेक करके उसको फिर से अपने सुंघता है.  डॉक्टर के चेक करने की ये तरकीब तेजी से वायरल हो रही है.

यूजर बोले- मिलना चाहिए भारत रत्न 

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया जा रहा है. @mukesh_journo नाम के एक यूजर ने लिखा है कि बिहार में जितना साइंस आगे गया उतना कहीं नहीं, गजब दिमाग है भाई इस अधिकारी का, भारत रत्न पक्का..! बिहार के रक्सौल में हिरासत में लिए गए कुछ लोगों को कागज में फूंक मरवाकर शराब पीने की जांच की गई. वहीं @mannubaghel9 नाम के एक यूजर ने लिखा है कि रिलक्स गाइज़, शराब पी है कि नहीं टेस्ट हो रहा है. इस पोस्ट पर कई यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये जो दुनिया में कहीं नहीं होगा वो बिहार में होगा. यहां का रिसर्च अलग ही होता है.

इसे भी पढे़ं- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को फ्लाइट में अनजान लड़की ने दिया गिफ्ट, लिखा, ‘आप हमेशा की तरह लग रहे थे क्यूट’