'आ बैल मुझे मार...' सांड पर हमला करना अंकल को पड़ा महंगा, वीडियो देख कांप उठेंगे आप!

Trending Video: शख्स की एक गलती की वजह से उस पर सांड ने उसपर हमला कर दिया. इस वीडियो को देखकर आप कांप उठेंगे. चविए देखते हैं इस वायरल वीडियो में क्या है.

Instagram
Princy Sharma

Bull Attack On Man Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो को देखकर हंसी आती हैं तो कुछ चौंकाने वाले होते हैं. फिलहाल एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर कांप उठेंगे. दरअसल, एक वीडियो में  एक सांड एक शख्स पर हमला करता नजर आ रहा है.

शख्स की एक गलती की वजह से उस पर एक सांड ने हमला कर दिया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. @amitshukla9015 ने यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इसे  कहते हैं आ सांड  मुझे मार'. असल में क्या हुआ ये जानने के लिए चलिए देखते हैं ये वीडियो में क्या है.

अंकल ने सांड पर किया डंडे से वार

इस वायरल वीडियो में आपको एक सांड खड़ा हुआ दिखाई देगा. चोरी चुपके एक शख्स लाठी लेकर आता है. वह सांड के पास आता है और डंडे से वार करने लग जाता है. सांड गुस्से में आ जाता है और शख्स को पर हमला कर देता है. इसके बाद शख्स के पास एक और व्यक्ति आता है उन्हें सहारा देता है. लेकिन शख्स गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं जिसके कारण वह ऊपर नहीं उठ पा रहा होता है. इस वीडियो को देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

'100% गलती अंकल...'

वायरल वीडियो को देखकर हर कोई दंग है और अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'हर किसी को आत्मरक्षा का अधिकार है, गलती तो सांड की भी नहीं है'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'सांड शांति से चल रहा था, परेशान करने की कोई जरूरत नहीं थी'. तीसरे यूजर ने कहा,'100% गलती अंकल की है'. वहीं, ऐसे कई यूजर्स ने अंकल की आलोचना की है.