menu-icon
India Daily

ब्रिटेन के शेफ ने बनाई स्वादिष्ट 'दाल पकवान', शेयर की देसी रेसिपी, वीडियो देख यूजर्स ने की जमकर तारीफ!

UK Chef Jake Dryan: हाल ही में ब्रिटेन के एक व्यक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें शख्स सिंधी डिश दाल पकवान बनाते हुए दिख रहा है. शख्स का नाम जेक ड्रायन है जो यूनाइटेड किंगडम का रहने वाला है. भारतीय यूजर्स को जेक का यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
UK Man Makes Dal Pakwan
Courtesy: Instagram

UK Man Makes Dal Pakwan: भारतीय भोजन अपने स्वाद और विविधता के लिए जाना जाता है. हर  क्षेत्र का अपना स्वादिष्ट डिश होता है. पिछले कुछ सालों में विदेश के लोग भी भारतीय भोजन को पसंद करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया की मदद से विदेशी लोगों ने क्लासिक भारतीय भोजन का स्वाद और यहां तक की इसे पकाने की कोशिश करने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है. 

हाल ही में ब्रिटेन के एक व्यक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें शख्स सिंधी डिश दाल पकवान बनाते हुए दिख रहा है. शख्स का नाम जेक ड्रायन है जो यूनाइटेड किंगडम का रहने वाला है. 

जेक ड्रायन ने नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वह दाल पकवान बना रहा है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है. जेक ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "बिना तड़के वाली तैयारी के लिए दाल पकवान- यह बहुत स्वादिष्ट है! जाओ इसे ट्राई करो!". जेक ने वीडियो में दो पूरी के साथ दाल पकवान तैयार किया है. उनके खाने पकाने के इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. इससे पहले जेक ड्रायन ने मिर्ची वड़ा बनाते हुए वीडियो शेयर किया है. 

जेक ड्रायन का वीडियो इंटरनेट पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, "यह अद्भुत लग रहा है, इसे घर पर आजमाने के लिए अब और इंतजार नहीं किया जा सकता!" दूसरे यूजर ने कहा, "दाल पकवान मेरे पसंदीदा में से एक है, इसे इतनी सहजता से बनते देखना काफी शानदार है". तीसरे यूजर ने कमेंट किया, "कौन जानता था कि दाल पकवान बनाना इतना आसान लग सकता है?”