Viral Video: एलियन्स की चर्चा दुनिया में लोगों के लिए हमेशा कौतूहल का एक प्रमुख विषय रहा है. समय-समय पर यूएफओ को देखे जाने के दावे भी किए जाते रहे हैं. हालांकि अभी तक इस तरह के दावों के कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिल पाए हैं. इस दौरान एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लाइट बीम आसमान से नीचे उतरते हुए दिखाई देती है और नदी में समा जाती है. इसके बाद वह बीम फिर पानी से बाहर निकलती है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक बहस छिड़ गई है. लोगों का कहना है कि यह यूएफओ है. वहीं,कई लोगों का मानना है कि यह कोई ड्रोन था.
अमेरिका के फिलाडेल्फिया में मौजूद डेलावायर नदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक नीली लाइट वाली चीज धीरे-धीरे पानी के अंदर उतर रही है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि यह ड्रोन हो सकता है जिस पर नीली एलईडी लाइट लगी है.
🔥🔥 umm….a UFO seen earlier in the day in South Philadelphia has now been filmed diving into the Delaware River
👉 video from Philadelphia in comments below
(#UFOTwitter #UFO #UFOs #UFOSightings #UAPTwitter) pic.twitter.com/mP3rGvZEtT
— 💭 think tank (@528vibes) April 12, 2024
एक अन्य यूजर ने कहा कि पानी में लाइट के रिफ्लेक्शन के बाद लगता है कि यह कोई ड्रोन है. इस ड्रोन पर एक ब्लू लाइट लगी है. इस लाइट को फिशिंग के लिए लगाया गया हो. वहीं, कई लोग कह रहे हैं कि यह ऑपरेशन ब्लू बीम हो सकता है.
SHOCK VIDEO: ⚠️ Unidentified blue object with GLOWING LIGHT appears in the skies over Philadelphia..
MULTIPLE SIGHTINGS REPORTED.. pic.twitter.com/lV4B76AMGp
— Chuck Callesto (@ChuckCallesto) April 13, 2024
कई यूजर्स का कहना है कि यदि यह यूएफओ होता तो केवल पानी पर तैरकर ही क्यों वापस लौटता? यह कुछ भी करता. फिलहाल इस मामले पर प्रशासन की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. इससे पहले भी फिलाडेल्फिया में एलियन के दावे किए जा चुके हैं. इसलिए इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है.