एक उबर ग्राहक उस समय भौचक्का रह गया जब उसे अपनी यात्रा के लिए 7.66 करोड़ रुपए का बिल थमा दिया गया. 62 रुपए की यात्रा के लिए 7.66 करोड़ का बिल देखकर यात्री के होश उड़ गए. यह कोई मजाक नहीं बिल्कुल सच है. दरअसल, दीपक तेनगुरिया नाम के शख्स ने हर दिन की तरह शुक्रवार को अपनी नियमित यात्रा के लिए ऊबर कैब बुक की थी, हर रोज उसकी यात्रा का किराया 62 रुपए बैठता था, लेकिन जब उसने आज अपनी यात्रा का किराया देखा तो वह चौंक गया. ऊबर ऐप पर उससे 7.66 रुपए का किराया देने को कहा जा रहा था.
ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
सुबह-सुबह @Uber_India ने @TenguriyaDeepak को इतना अमीर बना दिया कि Uber की फ्रैंचाइजी लेने की सोच रहा है अगला. मस्त बात है कि अभी ट्रिप कैंसल भी नहीं हुई है. 62 रुपये में ऑटो बुक करके तुरंत बनें करोडपति कर्ज़दार. pic.twitter.com/UgbHVcg60t
— Ashish Mishra (@ktakshish) March 29, 2024
उबर ने मांगी माफी
वीडियो के वायरल होने के बाद उबर इंडिया ग्राहक सेवा ने एक ट्वीट कर ग्राहक को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और कहा कि वह इस मामले को देख रहे हैं. उबर इंडिया ने पोस्ट कर कहा, 'आपको परेशानी के लिए खेद है. इस मुद्दे को सुलझाने के लिए हमें थोड़ा समय दें. हम नए अपडेट के साथ आप से संपर्क करेंगे.'