menu-icon
India Daily

अपार्टमेंट की लिफ्ट में फूड डिलीवरी मैन ने कर दी पेशाब, वीडियो में देखें शख्स की घिनौनी करतूत

सिडनी के एक अपार्टमेंट में एक उबरईट्स डिलीवरी ड्राइवर लिफ्ट में पेशाब करता हुआ नजर आया है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आते ही लोग जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. 10 मार्च को दोपहर की यह घटना है. वीडियो में शख्स बाएं हाथ से पैंट खोलते हुए नजर आ रहा है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
The delivery man urinated in the apartment lift while delivering food
Courtesy: Pinterest

Viral Video: आजकल ऑनलाइन फूड डिलीवरी का ट्रेंड कितना हाई हो गया है. जब मन करता है जहां करता है ग्राहक वहां खाना ऑर्डर करवा लेते हैं. लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे आपको देखना चाहिए और सावधान हो जाना चाहिए.

ताजा वायरल वीडियो में एक डिलीवरी मैन डिलीवरी के दौरान लिफ्ट में पेशाब करता हुआ नजर आया. इस वीडियो के बाहर आते ही आगे क्या हुआ वो जान लेना चाहिए. चलिए बताते हैं वीडियो कहां की है. 

सिडनी की घटना 

सिडनी के एक अपार्टमेंट के निवासी इस बात से नाराज हैं कि उबरईट्स डिलीवरी ड्राइवर फूड डिलिवरी के दौरान लिफ्ट में पेशाब करते हुए पकड़ा गया. 10 मार्च को दोपहर करीब 1.45 बजे एक ग्राहक का ऑर्डर लेकर आर्टार्मोन स्थित नॉर्थव्यू अपार्टमेंट में खाना पहुंचाने जा रहा था. ड्राइवर को सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया, जिसमें वह लिफ्ट के कोने में पेशाब कर रहा था. फुटेज में वह अपने बाएं हाथ से पैंट खोलते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनके दाहिने हाथ में बेट्टीज बर्गर्स का बैग है. उसके इस हरकत के बाद लिफ्ट में बिछे कालीन पर गीले धब्बे दिखे. 

कंपनी ने क्या कहा?

Uber Eats की ओर से कहा गया है इस घटना की जांच की जा रही है. कंपनीइस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा करती है. Uber प्लेटफ़ॉर्म पर ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. NSW पुलिस की ओर से साफ किया गया है कि अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. किसी भी व्यक्ति से 1800-333-000 पर क्राइम स्टॉपर्स से संपर्क करने का आग्रह किया गया है.

वायरल वीडियो में क्या है

उबरईट्स डिलीवरी ड्राइवर अपार्टमेंट की लिफ्ट में पेशाब करते पकड़ा गया. इसके बाद वह 10वें फ्लोर पर लिफ्ट से बाहर निकल जाता है. कालीन पर एक गीला धब्बा छोड़ जाता है.

इमारत के एक निवासी ने इस घटना को घृणित और पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया. नॉर्थव्यू में रहने वाले दूसरे शख्स ने कहा कि गहन सफाई के बाद भी लिफ्ट से बदबू आती रहती है. इसकी मरम्मत पर हजारों डॉलर खर्च होंगे. एक ने लिखा कि 'जहां से वह आते हैं वहां यह पूरी तरह स्वीकार्य है, फिर लोग इस बात से क्यों हैरान हैं कि ऐसा हो रहा है?'