Watch: हाथ और पैर नहीं नाक से बनाया इस शख्स ने अनोखा विश्व रिकॉर्ड, जानने के लिए जल्दी से पढ़ लें ये खबर 

Viral News: लोग रिकॉर्ड बनाने के लिए न जाने किन-किन तरीकों को अपनाते हैं. इस बीच एक शख्स ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. शख्स ने अपनी नाक के जरिए सबसे तेज टाइपिंग करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

Imran Khan claims
Social Media

Viral News: दुनिया में लोग कुछ अलग करने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं. इस दौरान एक भारतीय शख्स ने ऐसा काम कर दिया है कि उसने विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल एक भारतीय शख्स ने हाथ और पैर का प्रयोग किए बिना ही टाइपिंग कर के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. शख्स ने अपनी नाक से ही अपना पुराना सबसे तेज टाइपिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, विनोद चौधरी नाम के शख्स ने सबसे तेज टाइपिंग का रिकॉर्ड बनाने की तीन बार कोशिश की है और हर बार अपने पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है.  

रिपोर्ट के अनुसार, 44 साल के विनोद कुमार चौधरी ने पहली बार साल 2023 में 27.80 सेकेंड में अपनी नाक से टाइपिंग करने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया था. विनोद ने तीसरी बार फिर से अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने महज 25.66 सेकेंड में ही टाइपिंग पूरी कर ली. 

टाइपिंग मैन ऑफ इंडिया 

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा एक्स पर शेयर किए वीडियो में देखा जा सकता है कि वे अपनी नाक के जरिए टाइपिंग कर रहे हैं. उन्होंने अंग्रेजी के  A से Z तक के सभी अक्षर टाइप किए हैं. इस दौरान उन्होंने अक्षरों के बीच स्पेस भी दिया था.विनोद के इन्हीं कारनामों की वजह से उन्हें टाइपिंग मैन ऑफ इंडिया भी कहा जाता है. 

क्या करते हैं काम? 

विनोद का कहना है कि उनका काम टाइपिंग से जुड़ा हुआ है. ऐसे में उन्होंने इस क्षेत्र में रिकॉर्ड बनाने का फैसला किया. उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि किसी काम को पूरी मेहनत के साथ करने पर उसमें कामयाबी मिलती है. 

India Daily