Man Doing Stunt Video: आजकल लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए अजीबोगरीब करते हुए दिखाई देते हैं. इनमें से कुछ ऐसी भी हैं जो अपनी जान की परवाह किए बिना खतरनाक स्टंट करते हैं. उन्हें डर भी नहीं रहता है कि शायद जान भी जा सकती है. फिलहाल एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दो युवक अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @iabhi.choudhary नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसे अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज और पांच हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही कई यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी करते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवकों को एक किले के बॉर्डर पर चढ़ते है. शुरुआत में वीडियोग्राफर को अपने बाइसेप्स दिखाते हैं. इसके बाद वे पीछे की तरफ ऊंची छलांग लगाते हैं और फिर से खुद को बैलेंस करके बॉर्डर पर खड़े हो जाते हैं. किले के बॉर्डर के पीछे की खाई इतनी गहरी होती है कि दोनों की शायद जान भी जा सकती है. इस जानलेवा स्टंट को देखकर यूजर्स जमकर गुस्सा जाहिर करते नजर आ रहे हैं.
कई यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'वायरल होने के लिए कुछ भी करने लगे हैं लोग'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'लगता है आज यमराज की छुट्टी है'. तीसरे यूजर ने कमेंट किया, 'आप अपने माता-पिता की कसम खाते हैं; ऐसे वीडियो मत बनाओ'. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बाप रे बहुत खतरनाक है.'