menu-icon
India Daily

दो लड़कियों ने एक दूसरे से रचाई शादी, महीने भर के अंदर एक हो गई प्रेग्नेंट, 3 बच्चों की बनने वाली है मां

Viral News: सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही कहानी वायरल हुई, जिसमें एक महिला को अपने पिता की उम्र के व्यक्ति से शादी करने पर नेटिजन्स से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. 29 वर्षीय महिला को 53 वर्षीय रेनाल्डो मैकक्वीन से प्यार हो गया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Viral News
Courtesy: Social Media

Viral News: जब कोई शादी करता है या गर्भवती होने की खबर साझा करता है, तो आमतौर पर लोग उन्हें शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हैं. लेकिन, ब्रिटेन की एक महिला ने जब अपनी गर्भावस्था की घोषणा की और अपने पार्टनर के साथ फोटो साझा की, तो उसे बधाइयों की जगह आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.

ब्रिटेन की 31 वर्षीय लॉरेन इवांस ने हाल ही में अपनी शादी और गर्भावस्था की खबर सोशल मीडिया पर साझा की. लॉरेन और उनकी साथी हन्नाह की शादी सितंबर में हुई थी, और अक्टूबर में लॉरेन ने गर्भवती होने की घोषणा की. हालांकि, जैसे ही लोगों ने इस जोड़े की फोटो देखी, वे हैरान रह गए. हन्नाह की उम्र 29 साल है, लेकिन वह अपनी उम्र से बहुत कम उम्र की लगती हैं. इस कारण लोगों ने लॉरेन पर कई तरह के सवाल उठाने शुरू कर दिए. कुछ ने यह तक मान लिया कि लॉरेन ने एक 10 साल के बच्चे से शादी कर ली है.

कैसे प्रेग्नेंट हुई लड़की?

लॉरेन और हन्नाह ने इन आलोचनाओं को नज़रअंदाज़ करते हुए अपनी सफाई दी. उन्होंने बताया कि यह एक समलैंगिक शादी है और उनकी गर्भावस्था IVF प्रक्रिया के जरिए संभव हुई है. इस प्रक्रिया में हन्नाह के अंडाणु और एक डोनर के शुक्राणु का उपयोग किया गया, और तीनों भ्रूण को लॉरेन की कोख में स्थानांतरित किया गया. इस प्रक्रिया के लिए उन्होंने साइप्रस में लगभग 10 लाख रुपये खर्च किए.

इस जोड़े ने अपनी कहानी साझा करते हुए बताया कि उन्हें बाहरी आलोचनाओं से फर्क नहीं पड़ता. वे अपने परिवार को बढ़ाने को लेकर उत्साहित हैं और तीन बच्चों के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

इस जोड़े की कहानी ने सोशल मीडिया पर ध्यान खींचा. जहां कुछ लोगों ने उनकी पसंद का सम्मान किया, वहीं कई लोगों ने उनकी आलोचना भी की. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी असामान्य शादी को लेकर लोगों ने सवाल उठाए हों. इससे पहले भी एक महिला ने अपने से दुगनी उम्र के व्यक्ति से शादी की थी, जिसके कारण उसे आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.