two girls fighting in classroom: सोशल मीडिया पर एक क्लासरूम के अंदर हुई तीखी झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो छात्राओं के बीच हुई जोरदार मारपीट को दिखाया गया है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही जमकर शेयर करना शुरू कर दिया है.
वायरल वीडियो में सफेद टी-शर्ट पहनी एक लड़की को नीली शर्ट पहने दूसरी लड़की को थप्पड़ मारा. इतने में दूसरी लड़की गुस्से में उस पर चिल्लाती है और फिर झगड़ा बढ़ जाता है. नीली शर्ट वाली लड़की पलटवार करते हुए सफेद शर्ट वाली छात्रा के बाल खींचती है. इसी के साथ शुरू होता है महासंग्राम. फिर क्या था आस-पास के लोग भी इसमें जुड़ जाते हैं. सफ़ेद शर्ट वाली लड़की की पीठ और चेहरे पर कई बार मुक्के मरने लगते हैं.
Slap-Kalesh b/w Two Girls inside Classroom pic.twitter.com/qSo3B52NQZ
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 21, 2025
झगड़े के दौरान छात्रों की प्रतिक्रिया
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ सहपाठी दोनों लड़कियों को अलग करने की कोशिश करते हैं, जबकि अन्य छात्र इस घटना को देखकर हूटिंग कर रहे हैं. इस नज़ारे से पूरी क्लास में अराजकता का माहौल पैदा हो जाता है. हालांकि, वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना किस कॉलेज या स्कूल में हुई है. साथ ही इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है कि घटना के पीछे की वजह क्या था?
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह वीडियो @gharkekalesh नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है. अब तक इसने इंटरनेट पर आग लगा दी है. क्लास में मौजूद छात्रों ने इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया जिसे सोशल मीडिया पर डालते ही ये वायरल हो गया.
नेटिज़ेंस ने किए जमकर कमेंट्स
यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान खींच कर रहा है और कमेंट सेक्शन में बहस छिड़ गई है. जहां कुछ लोग इस घटना को मजाकिया अंदाज में ले रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स ने इस पर गंभीर चिंता भी जताई है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'वहां मौजूद लड़कों को इन लड़कियों को मारपीट से बचाना चाहिए, क्या पता ये दोनों एकजुट होकर उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दें?'
वहीं, एक अन्य ने उत्सुकता से पूछा, "यह किस कॉलेज और शहर का वीडियो है?" एक अन्य यूजर ने लिखा, "देखिए कैसे लड़के सिर्फ वीडियो बना रहे हैं और इसे एंजॉय कर रहे हैं, कोई बीच-बचाव करने की कोशिश तक नहीं कर रहा."