menu-icon
India Daily

Video: बीच सड़क पर लड़के के लिए भिड़ गईं दो सहेलियां, एक दूसरे के खींचे बाल, चले लात-घूंसे

देहरादून के रायपुर में दो सहेलियां एक लड़के को लेकर आपस में भिड़ गईं. दोनों आपस में गाली-गलौज पर उतर आई. इसी बीच किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Dehradun video viral
Courtesy: x

Viral Video: देहरादून के रायपुर इलाके में एक अनोखी घटना ने लोगों का ध्यान खींचा है. दो सहेलियां, जिनकी उम्र शायद 18-20 साल रही होगी, एक लड़के को लेकर आपस में भिड़ गईं. मामला इतना बढ़ा कि दोनों लड़कियां गाली-गलौज पर उतर आईं और बीच सड़क पर मारपीट करने लगीं. 

बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां एक लड़के को अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश कर रही थी, इसको लेकर दोनों में विवाद था. आपस में झगड़ा कर रही दोनों लड़कियां भी सहेली बताई जा रही हैं. बीच सड़क हुए इस हंगामे का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. 

वीडियो में दोनों लड़कियां एक-दूसरे को गाली देते भी सुनई जा सकती हैं. वहीं पास खड़ा लड़का चुपचाप यह सब देख रहा था. लड़कियां इतने गुस्से में थीं कि उन्‍होंने न केवल एक-दूसरे पर तंज कसा बल्कि लड़के को भी बीच में घसीट लिया. पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया था. गालियां और तीखी बातें सबके कानों तक पहुंच रही थीं. इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया, और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वीडियो के साथ कैप्शन

वीडियो के वायरल होते ही यह घटना चर्चा का विषय बन गई. लोग इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. वीडियो शेयर करने वाले ने एक शानदार कैप्शन लिखा है. 'म्हारी छोरियां छोरों से कम है के'.  सोशल मीडिया पर हर कोई यह सवाल उठा रहा है कि आखिर यह लड़कियां एक लड़के को लेकर इतनी आपस में क्यों भिड़ गईं. क्या यह सच्ची दोस्ती का हिस्सा था, या फिर यह लड़के के प्रति आकर्षण के कारण था?

वीडियो के साथ डायलॉग हुआ वायरल

वीडियो वायरल होते ही एक नया डायलॉग भी बन गया – "म्हारी छोरियां छोरो से कम है के?" इस घटना ने महिलाओं की आज़ादी और उनके अधिकारों के बारे में भी एक बहस छेड़ी. क्या यह घटना एक मामूली लड़ाई थी, या इसने समाज में महिलाओं के बीच के प्रतिस्पर्धात्मक रवैये को उजागर किया? सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर कई तरह के विचार सामने आए, लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि इसने सबका ध्यान आकर्षित किया.