menu-icon
India Daily

जब 75 साल बाद मिले भारत-पाक बंटवारे में बिछड़े यार, दिल को छू लेगा वायरल वीडियो

Viral Video: भारत-पाकिस्तान के बंटवारे ने बहुतों को जख्म दिए थे. इस दौरान बहुत से लोग एक दूसरे से बिछड़ गए थे. लेकिन जब बंटवारे में बिछड़े दो दोस्त 75 साल बाद एक दूसरे से मिले तो दोनों ने अपने साथ वहां मौजूद हर एक को भावुक कर दिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral

Viral Video: जब कभी एक घर में बंटवारा होता है तो जख्म परिवार में रह रहे हर एक को मिलता है. तो सोचिए 1947 में जब हिंदुस्तान का बंटवारा हुआ तो वो घर का बंटवारा ही नहीं बल्कि कई रिश्तों, दोस्तों, शहरों और साथ रह रहे समाज का बंटवारा हुआ था.

भारत-पाक का विभाजन इतना भयानक था कि इस पर तमाम कहानियां लिखी गई, बहुत सी फिल्में भी बनीं. इस बंटवारे में किसी का पूरा परिवार उजड़ गया तो किसी का भाई, किसी की मां किसी के पिता तो किसी की बहन उनसे जुदा हो गई. इस घटना के चलते बहुत से चाहने वालों को एक-दूसरे से दूर होना पड़ा.

गुजरात से हुआ था विस्थापन

गुजरात स्थित भारत पाकिस्तान की सीमा से सटे लाखों लोग 1947 में एक जगह से दूसरी जगह पर विस्थापित हुए थे जिसके चलते बहुत से लोग एक दूसरे से बिछड़ गए थे. इस दौरान कई अच्छे दोस्तों को भी एक दूसरे से बिछड़ना पड़ा. इसी बीच बंटवारे में बिछड़े 2 दोस्तों का वीडियो वायरल हो रहा है जो कि 1947 में बिछड़े थे.

अमेरिका में मिले दोनों यार

32 साल की मेगन कोठारी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि बचपने में उनके दादा जी सुरेश कोठारी अपने दोस्त एजी शाकिर के बारे में उनको बताते थे जिनसे उनकी मुलाकात अमेरिका में अक्टूबर 2023 में दोबारा मिले. दोनों गुजरात के दीसा में एक साथ बड़े हो रहे थे लेकिन 1947 में हुए बंटवारे के बाद एजी शाकिर पाकिस्तान पहुंच गए. उस समय दोनों की उम्र 12 साल थी. इसके साथ ही पोते ने पूरी कहानी इसी पोस्ट के माध्यम से बताई. 

चिट्ठी से होती थी बात

1947 के समय सुरेश कोठारी और उनके दोस्त शाकिर इतने पक्के दोस्त थी कि बटवारे के बाद जब शाकिर भारत से पाकिस्तान चले गए तो पाकिस्तान पहुंचने के बाद वो कोठारी के दादा को एक चिट्ठी लिखकर इस बात की जानकारी दी कि वो सकुशल पाक के रावलपिंडी पहुंच गए हैं. जिसके बाद दोनों एक-दूसरे से मिलने के लिए पत्र लिखना चाहते थे लेकिन भारत-पाक के बीच रहने वाले तनाव के कारण ये मुमकिन नहीं हो सका. 

1982 में हुई थी बचपन के बाद दोनों की मुलाकात

1981 तक दोनों के बीच कोई संपर्क नहीं था लेकिन 1982 में न्ययॉर्क सिटी में फिर दोनों किसी कार्यक्रम में एक दूसरे से मिले. जिसके बाद दोनों एक बार फिर से 41 साल बाद अक्टूबर 2023 में बचपन वाली गर्मजोशी के साथ मिले तो वहां मौजूद हर किसी के लिए वो पल भावुक करने वाला था.