menu-icon
India Daily

सिक्किम घूमने आए टूरिस्ट, सड़क पर दिखा कचरा तो उठाया ये कदम; Video देख लोग बोले- 'शर्म की बात है!'

उत्तरी सिक्किम में युमथांग घाटी की यात्रा कर रहे दो डेनिश पर्यटकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.  हाल ही में दो डेनिश पर्यटकों को युमथांग घाटी की सड़क पर कचरा उठाते हुए देखा गया. उनके इस प्रयास ने इंटरनेट को प्रभावित किया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Danish Tourists Picking Up Trash
Courtesy: Instagram

Danish Tourists Picking Up Trash: उत्तरी सिक्किम में युमथांग घाटी की यात्रा कर रहे दो डेनिश पर्यटकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.  हाल ही में दो डेनिश पर्यटकों को युमथांग घाटी की सड़क पर कचरा उठाते हुए देखा गया. उनके इस प्रयास ने इंटरनेट को प्रभावित किया है.

वायरल क्लिप में दोनों को फेंके गए कचरे को इकट्ठा करते हुए दिखाया गया है. इंस्टाग्राम पर एक यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को वायरल होने के बाद से कई यूजर्स ने फिर से शेयर किया है. यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'डेनमार्क के दो पर्यटकों को उत्तरी सिक्किम में युमथांग घाटी के रास्ते में कचरा उठाते हुए देखा गया. क्षेत्र की सफाई करने के उनके दयालु कार्य ने साथी यात्रियों और स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया.'

इंटरनेट यूजर्स ने किया रिएक्ट

इंटरनेट पर कई लोगों ने नागरिक जिम्मेदारी और पर्यटन स्थलों की प्राकृतिक सुंदरता को सुरक्षित करने में छोटे-छोटे कार्यों के प्रभाव को उजागर करने के लिए पर्यटकों के मेहनती प्रयासों की प्रशंसा की. एक यूजर ने लिखा, 'हमें स्थानीय लोगों के रूप में उनसे सीखना चाहिए. अगर हम अपने क्षेत्रों को साफ रखने में थोड़ा योगदान दें तो हम सबसे अच्छे पर्यटन स्थल बन सकते हैं.' 

'...शर्म की बात है'

दूसरे यूजर ने कहा, 'यह उन पर्यटकों के लिए शर्म की बात है जो जगह-जगह गंदगी करते हैं. डेनिश पर्यटकों ने बहुत बढ़िया सबक सिखाया है. उन्हें बधाई.' तीसरे यूजर ने कहा, 'मैं कल युमथांग में इस महिला से मिला, उसने मुझसे कहा कि आपका देश सुंदर है, इसे साफ रखें. वह बहुत प्यारी और विनम्र महिला है.' एक चौथे शख्स ने कहा, 'हमें खुद जिम्मेदार होना चाहिए और इन चीजों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'हमें उनसे सीखना चाहिए. लोगों को इन जगहों को गंदा करते देखना दर्दनाक है.'