तुर्की के प्लास्टिक सर्जन्स ने कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया है जिस पर लोग विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. जो सख्स अब तक बूढ़ा और बदसूरत दिखता था उसे इन सर्जनंस ने एक बेहद खूबसूरत लड़का बना दिया है. सर्जरी के बाद इस बूढ़े के रूप को देखकर लोग हैरान-परेशान हैं कि भला ये कैसे संभव है.
सर्जरी ने 20 साल घटा दी उम्र
सर्जन ने कहा कि मिचेल की फेसलिफ्ट्स, आईलिट सर्जरी, नाक की सर्जरी, हेयर ट्रांसप्लांट, लोअर आइलिड ब्लेफेरोप्लास्टी, बकल फैट रिमूवल, राइनोप्लास्टी और इसके अलावा और भी कई तरह की सर्जरी हुईं, तब जाकर उसे यह रूप मिला है.
इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरें
सोशल मीडिया पर शख्स की तस्वीरों ने गर्दा उड़ा रखा है. लोगों को इन तस्वीरों पर यकीन नहीं हो रहा है. एक यूजर ने तस्वीर पर कमेंट कर लिखा- अकल्पनीय. तुर्की के प्लास्टिक सर्जनों ने पहली बार ऐसा कारनामा नहीं किया है. इससे पहले 2023 में एक 60 साल की महिला की तस्वीरें वायरल हुआ थीं जिसे तुर्की के सर्जनों ने एक 30 साल की बेहद खूबसूरत हसीना बना दिया था.