menu-icon
India Daily

सर्जरी के बाद बूढ़े पर लौटी जवानी, तस्वीरें देखकर लोग बोले- असंभव

जिस शख्स के चेहरे पर झुर्रियां पड़ गई थीं, बाल उड़ गए थे आज वही शख्स एक बेहद खूबसूरत जवान में बदल गया है. लोगों को उसकी तस्वीरों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Plastic Surgery
Courtesy: social media

तुर्की के प्लास्टिक सर्जन्स ने कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया है जिस पर लोग विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. जो सख्स अब तक बूढ़ा और बदसूरत दिखता था उसे इन सर्जनंस ने एक बेहद खूबसूरत लड़का बना दिया है.  सर्जरी के बाद इस बूढ़े के रूप को देखकर लोग हैरान-परेशान हैं कि भला ये कैसे संभव है.

सर्जरी ने 20 साल घटा दी उम्र

सर्जरी के बाद यह शख्स अपनी असली उम्र से लगभग 20 साल कम का दिख रहा है. इस शक्स का नाम मिचेल है. हम यकीन से कह सकते हैं कि इस शख्स की तस्वीरें देखने के बाद आपने भी प्लास्टिक सर्जरी कराने का मन बना लिया होगा लेकिन जनाब जरा ठहरिये. इस शख्स को इतनी जबरदस्त खूबसूरती यूं ही नहीं मिली, इसके लिए इसे बहुत पापड़ बेलने पड़े हैं. इस शख्स की एक दो नहीं बल्कि कई सर्जरी हुईं.

सर्जन ने कहा कि मिचेल की फेसलिफ्ट्स, आईलिट सर्जरी, नाक की सर्जरी, हेयर ट्रांसप्लांट,  लोअर आइलिड ब्लेफेरोप्लास्टी,  बकल फैट रिमूवल, राइनोप्लास्टी और इसके अलावा और भी कई तरह की सर्जरी हुईं, तब जाकर उसे यह रूप मिला है.

इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरें
सोशल मीडिया पर शख्स की तस्वीरों ने गर्दा उड़ा रखा है. लोगों को इन तस्वीरों पर यकीन नहीं हो रहा है. एक यूजर ने तस्वीर पर कमेंट कर लिखा- अकल्पनीय.  तुर्की के प्लास्टिक सर्जनों ने पहली बार ऐसा कारनामा नहीं किया है. इससे पहले 2023 में  एक 60 साल की महिला की तस्वीरें वायरल हुआ थीं जिसे तुर्की के सर्जनों ने एक 30 साल की बेहद खूबसूरत हसीना बना दिया था.