menu-icon
India Daily

कभी छोड़ी थी पेट में कैंची, अब छठी उंगली की सर्जरी कराने वाले की जीभ का कर दिया ऑपरेशन, कहां का है ये हैरतअंगेज कारनामा

Trending News: केरल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक बार फिर से कोझिकोड मेडिकल कॉलेज गलत प्रैक्टिस के चलते चर्चा में बना हुआ है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Medical Errors

Trending News:  केरल का कोझिकोड मेडिकल कॉलेज एक बार फिर से विवादों में आ गया है जहां पर स्वास्थ्य प्रशासन की गड़बड़ी ने सभी को हैरान कर दिया है. केरल के इस मेडिकल कॉलेज में पहले भी लापरवाही के मामले सामने आ चुके हैं लेकिन इस घटना ने अस्पताल प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.

स्थानीय मीडिया के अनुसार मेडिकल कॉलेज में एक 4 साल की बच्ची गंभीर लापरवाही का शिकार हो गई है. बच्ची के पैरेंट्स के अनुसार उनकी बेटी के हाथ में 6 उंगलियां थी और वो उस उंगली को हटवाने के लिए हम सर्जरी करवाने आए थे लेकिन डॉक्टर्स ने उंगली के बजाय जीभ का ऑपरेशन कर दिया.

बच्ची के एक रिश्तेदार ने मीडिया से बात करते हुए कहा,'हमें डॉक्टर्स ने जानकारी दी कि 6 उंगलियों को एक छोटी सी सर्जरी के बाद 5 किया जा सकता है और हम इसके लिए राजी हो गए, हालांकि जब ऑपरेशन के बाद उसे वापस लाया गया तो हम उसके मुंह पर प्लास्टर लगा देखकर हैरान हो गए. हमें तब नहीं पता था कि क्या हुआ था और जब हाथ पर नजर डाली तो छठी उंगली अभी भी मौजूद थी. इसको लेकर जब हमने नर्स से पूछा तो वो जवाब देने के बजाय मुस्कुरा रही थी. 

रिश्तेदार ने आगे बताया कि डॉक्टर्स ने हमें बताया कि बच्ची की जीभ में भी समस्या थी और उसे ठीक कर दिया गया है. बाद में कुछ अन्य डॉक्टर भी पहुंचे और उन्होंने अपनी गलती को मान कर माफी मांगी. इसके बाद वो दोबारा छठी उंगली हटाने के लिए सर्जरी रूम में बच्ची को ले गए.

गौरतलब है कि जैसे ही ये खबर मीडिया में आई वैसे ही संबंधित अधिकारियों के खिलाफ इस मामले को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं. आपको बता दें कि हाल ही में एक और घटना को लेकर सुर्खियों में बना हुआ था जब 30 साल की महिला हर्षिना की शिकायत चर्चा का विषय बनी हुई है. इस मामले में डॉक्टर्स ने सी-सेक्शन के बाद उसके पेट में ही कैंची छोड़ दी थी. जांच के बाद जब शिकायत सच निकली तो दोषी स्टाफ मेंबर्स की भी पहचान कर ली गई.