menu-icon
India Daily

दुनिया देख रही है जापान के स्कूलों का मिड-डे मील, वायरल VIDEO ने सबको चौंकाया

जापान के एक विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें मिड-डे मील के निर्माण की प्रक्रिया को दर्शाया गया है. इस वीडियो को देखकर आप इसकी अनोखी तैयारी और विधियों को देखकर चकित रह जाएंगे। यह दृश्य निश्चित रूप से आपके मन को भाएगा.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Japan School Lunch
Courtesy: Social Media

Trending Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जापान के एक सरकारी स्कूल में दिए जाने वाले मिड-डे मील की झलक दिखाई गई है. इस वीडियो ने दुनियाभर के लोगों को हैरान कर दिया है, खासकर भारत में, जहां सरकारी स्कूलों में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं.

जापानी स्कूल में साफ-सुथरा और पोषण से भरपूर भोजन

आपको बता दें कि यह वायरल वीडियो जापानी फूड व्लॉगर jukananan727 ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में जापान के सैतामा शहर के एक सरकारी स्कूल में छात्रों के लिए बनाए जा रहे मिड-डे मील को दिखाया गया है. वीडियो की शुरुआत में एक बड़े कड़ाही में गोभी, गाजर, पत्तेदार सब्जियां और अंडों का मिश्रण पकता नजर आता है. इसमें ताजे और स्वच्छ खाद्य पदार्थों का उपयोग किया गया है, जिसे सावधानीपूर्वक चिकन मीटबॉल सूप में मिलाया जाता है.

वहीं वीडियो को शेयर करते हुए व्लॉगर ने लिखा, ''मैंने जापान के सैतामा में एक पब्लिक मिडिल स्कूल का दौरा किया, ताकि देख सकूं कि स्कूल लंच कैसे तैयार किया जाता है. यह वेजिटेबल चिकन मीटबॉल सूप है, जो खास पोषण मानकों के तहत बनाया गया है और इसे बनाते समय कड़े स्वच्छता नियमों का पालन किया जाता है.''

क्यों खास है जापानी स्कूलों का मिड-डे मील?

बता दें कि जापान के स्कूलों में मिलने वाले भोजन की खासियत यह है कि इसे वैज्ञानिक पोषण मानकों के अनुसार तैयार किया जाता है. हर डिश में आवश्यक प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स का संतुलन होता है, जिससे बच्चों को उचित पोषण मिलता है. इसके अलावा, वहां के स्कूलों में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भोजन तैयार करने की प्रक्रिया पूरी तरह से अनुशासित और स्वच्छ वातावरण में की जा रही है. भोजन में भरपूर मात्रा में सब्जियां, चिकन और अंडे मिलाए गए हैं, जिससे यह हेल्दी और संतुलित डाइट का बेहतरीन उदाहरण बन जाता है.

सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया. कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं, जिनमें से कुछ ने जापान की व्यवस्था की तारीफ की तो कुछ ने भारत की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा, ''यही होता है जब भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म हो जाता है.'' वहीं, एक अन्य यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा, ''अगर भारत के स्कूलों में चिकन परोस दिया जाए तो लोग लाठी-डंडे लेकर आ जाएंगे!'' एक अन्य कमेंट में कहा गया, ''भारत को इससे सीख लेनी चाहिए, ताकि बच्चों को पोषक और स्वच्छ भोजन मिल सके.''