Trending Video: अपने बच्चे को बचाने के मां ने दी कुर्बानी, वीडियो देख भावुक हुए लोग
Trending Video: बछड़े की मां अपने बच्चे को बचाने के लिए शेरों के झुंड से भिड़ जाती है.
Trending Video: एक मां अपने बच्चे से कितना प्रेम करती है, इसको कभी परिभाषित नहीं किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर आपको मां की ममता के अनेकों वीडियो मिल जाएंगे. अपने बच्चे को बचाने के लिए वो जान तक दे देती है. एक ऐसा ही वीडियो हमें भी मिला है. दरअसल, शेरों का झुंड अपनी भूख मिटाने के लिए भैंस के बछड़े पर टूट पड़ता है. यह देख बछड़े की मां जाकर शेरों से भिड़ जाती है. अपने बच्चे के लिए वह अपना शिकार करवा लेती है. सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
जो वीडियो इस समय ट्रेंड कर रहा है वह Latest Sightings नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 12 सितंबर को अपलोड किया गया था. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक करीब 12 लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो 4 मिनट 27 सेकेंड का है.
बच्चे को बचाने के लिए मां ने दी कुर्बानी
शेर और शेरनियों का झुंड भैंसों के झुंड पर हमला करके कर एक बछड़े को दबोच लेते हैं. ये देख मां से रहा नहीं गया और वह अपने बच्चे को बचाने के लिए मैदान-ए-जंग में कूद पड़ती है. भैंस अपने बच्चे को बचाने में तो कामयाब हो जाती है लेकिन खुद शेरों का शिकार हो जाती है. वो अंतिम समय तक उनसे मुकाबला करती है लेकिन शेरों के हमले से खुद को बचा नहीं पाती है.
आप भी देखें वीडियो
[youtube-video]https://www.youtube.com/watch?v=5r_8LyczhLI[/youtube-video]
इन्होंने अपने कैमरे में कैद किया यह मार्मिक दृश्य
यह वीडियो दक्षिण अफ्रीका के थॉर्नीबश गेम रिजर्व (Thornybush Game Reserve) का बताया जा रहा है. इस वीडियो को गेविन ब्रेट और उनकी पत्नी ने शूट किया था. दोनों पेशे से वकील है. उन्हें वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का बहुत शौक है. अपने कैमरे में उन्होंने इस मार्मिक दृश्य को कैद किया है.
इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि अगर बाकी भैंसों ने साथ दिया होता तो उनके साथी की जान बच जाती. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि बहादुर माँ ने बच्चे और अन्य लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया.