menu-icon
India Daily

टेक ऑफ हो कर उड़ने लगा प्लेन तो अचानक गिरा पहिया, वायरल हुआ वीडियो तो एयरलाइंस पर उठे सवाल

Wheel detaches in Air from Plane: लॉस एंजेलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट (LAX) से उड़ान भरने के दौरान यूनाइटेड एयरलाइंस के एक विमान से पहिया निकलने की घटना सामने आई है. हालांकि, अच्छी खबर यह है कि विमान सुरक्षित रूप से डेन्वर हवाई अड्डे पर उतर गया और इस हादसे में किसी भी यात्री या चालक दल के सदस्य को कोई चोट नहीं आई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral Plane
Courtesy: Screengrab

Wheel detaches in Air from Plane: हाल ही में यूनाइटेड एयरलाइंस की उड़ान संख्या 1001 के साथ एक डरावनी घटना घटी.  लॉस एंजेलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट (LAX) से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बोइंग 757-200 विमान से एक पहिया टूटकर गिर गया.  गनीमत रही कि विमान सुरक्षित रूप से डेनवर हवाई अड्डे पर उतर गया और किसी भी यात्री या चालक दल को कोई चोट नहीं आई.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

रडारबॉक्स द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें विमान के उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद पहिया नीचे के डिब्बे से अलग होकर जमीन पर गिरता हुआ दिखाई देता है.  बता दें कि यह इस हफ्ते बोइंग विमानों से जुड़ी हुई तीसरी घटना है, जिसने बोइंग कंपनी को जांच के दायरे में ला खड़ा किया है.

7 मार्च को भी हुई थी ऐसी ही घटना

इससे पहले 7 मार्च को सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस की बोइंग 777-200 विमान का भी लैंडिंग गियर का टायर उड़ान भरते समय अलग हो गया था, हालांकि वह विमान भी लॉस एंजेलिस में सुरक्षित रूप से उतर गया था.

वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "यहां कैलीप्लेन्स द्वारा कैद किया गया वह क्षण है, जब यूनाइटेड एयरलाइंस की उड़ान #UA35 ने टेकऑफ के दौरान एक पहिया खो दिया."

घटना में किसी को नहीं आई चोट

रिपोर्ट्स के अनुसार, यूनाइटेड एयरलाइंस ने पुष्टि की है कि यह घटना सुबह 7 बजे हुई थी, जब फ्लाइट 1001 डेनवर के लिए रवाना हुई थी.  विमान लगभग तीन घंटे बाद डेनवर में सुरक्षित रूप से उतर गया.   किसी भी यात्री या चालक दल को कोई चोट नहीं आई.

एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बाद में लॉस एंजेलिस में गिरा हुआ पहिया बरामद कर लिया गया है. इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है. यह भी स्पष्ट नहीं है कि पहिया गिरने से जमीन पर कोई नुकसान हुआ है या नहीं.

यूजर्स उठा रहे हैं एयरलाइंस पर सवाल

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, "ढीले पहिये को छोड़ने के लिए आपने बहुत अच्छा समय चुना." वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "अलविदा बोइंग..."  एक अन्य यूजर ने लिखा, "यूनाइटेड एयरलाइंस - कोई आश्चर्य नहीं..."

सम्बंधित खबर