menu-icon
India Daily

दिल में हो रहा था दर्द, टीचर बहाना मानकर कराता रहा एक्सरसाइज; हार्ट अटैक से हुई लड़की की मौत

Trending News: एक लड़की ने एक्सराइज के दौरान दिल में दर्द की शिकायत की. लड़की की शिकायत पर ध्यान न देते हुए एक्सरसाइज कराने वाले टीचर ने इसे बहाना बताया. थोड़ी देर बाद दर्द की शिकायत करने वाली लड़की अचानक गिरी और उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने लड़की की मौत का कारण हार्टअटैक बताया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Trending News China Teenager dies by heart attack after teacher forces to exercise
Courtesy: फोटो सोर्स- साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट.

Trending News: एक्सरसाइज के दौरान हार्टअटैक आने से एक नाबालिग की मौत का मामला सामने आया है. आरोप है कि नाबालिग ने एक्सरसाइज करा रहे टीचर से दिल में दर्द की शिकायत की थी, लेकिन टीचर ने इस बहाना बताया और एक्सरसाइज करते रहने के लिए लड़की को मजबूर किया. थोड़ी देर बाद ही लड़की अचानक गिर गई. कहा जा रहा है कि इलाज में देरी की वजह से नाबालिग ने दम तोड़ दिया. लड़की की मौत का कारण डॉक्टरों ने हार्ट अटैक बताया है. 

नाबालिग की पहचान झाओ के रूप में हुई है, जो मेडिकल फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी. उसे दिल की बीमारी पहले से ही थी और डॉक्टरों ने एक्सरसाइज और किसी तरह के स्पोर्ट्स से उसे दूर रहने की सलाह दी थी. नाबालिग की चाची वांग के मुताबिक, झाओ के टीचर उससे दुश्मनी रखते थे और उसकी दिल की बीमारी वाली मेडिकल सर्टिफिकेट को फर्जी बताते थे. टीचर ने नाबालिग के मेडिकल सर्टिफिकेट को फर्जी बताते हुए झाओ को स्पोर्ट्स में पार्टिसिपेट के लिए मजबूर किया था, जिससे उसकी मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉर्थ-ईस्ट जिलिन प्रांत के बाइचेंग मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली झाओ को 12 अप्रैल को स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन के दौरान दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया, जहां दो दिन के बाद उसकी मौत हो गई. झाओ की चाची वांग ने बताया कि उसने 2023 में कॉलेज में सर्टिफिकेट जमा किया था, जिसमें बताया गया था कि वो जन्म से ही हार्ट पेशेंट है.

मृत छात्रा की चाची ने और क्या आरोप लगाया?

मृतका झाओ की चाची वांग के आरोपों के मुताबिक, आरोपी टीचर ने झाओ को हाल ही में रनिंग कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट के लिए मजबूर किया था, क्योंकि वो उससे दुश्मनी रखता था. उन्होंने बताया कि आरोपी टीचर सॉन्ग ने अप्रैल की शुरुआत में झाओ से कहा था कि मेरी पत्नी को तुम्हें डिनर के लिए गिफ्ट में मछली देना चाहिए. इसके बाद झाओ ने मछली ऑर्डर किया, लेकिन वो मरी निकलीं. इसके बाद से ही टीचर सॉन्ग, झाओ के प्रति दुश्मनी का भाव रखने लगा. 

12 अप्रैल को जब झाओ एक्सरसाइज के बाद रनिंग के दौरान गिर गई, तो सॉन्ग ने अन्य छात्रों से कहा कि वे उसके पास न आएं. झाओ के क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा के मुताबिक, आरोपी टीचर ने तत्काल इमरजेंसी सर्विस को फोन नहीं किया. हालांकि, जब कॉलेज मैनेजमेंट को इसकी जानकारी हुई, तो अस्पताल को सूचना दी गई और एंबुलेंस को बुलाया गया. झाओ की क्लासमेट ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अगर हमने समय रहते उसे बचाने का प्रयास किया होता, तो मुझे लगता है कि हम कामयाब होते, लेकिन टीचर ने हमें उसके करीब नहीं जाने दिया.

उधर, जब आरोपी टीचर सॉन्ग से इन आरोपों के बारे में कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की गई, तो उससे संपर्क नहीं हो पाया. उसका फोन बंद था. वहीं, स्कूल मैनेजमेंट ऑफिस के एक अधिकारी के मुताबिक, झाओ की हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन सॉन्ग की इसमें क्या और कितनी भूमिका है, इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और हम लगातार सहयोग कर रहे हैं.