एक सोशल मीडिया कंटेट क्रिएटर ने भारतीय पासपोर्ट की विश्वसनीयता को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. एक ट्रैवल व्लॉगर ने अपने @onroadindian नामक इंस्टाग्राम चैनल पर भारतीय पासपोर्ट से जुड़ी चुनौतियों को शेयर किया. शख्स ने कहा कि भारतीय पासपोर्ट लगातार अपनी विश्वसनीयता खोता जा रहा है. इस पासपोर्ट के दम पर किसी भी बड़े देश में एंट्री लेना मुश्किल हो रहा है. शख्स ने कहा, 'हम पासपोर्ट को लेकर लगातार ह** जा रहे हैं इस पर कोई बात करने को राजी नहीं. सबको केवल हिंदू मुस्लिम करना है.'
इसकी कोई औकात नहीं
शख्स ने आगे लिखा, 'अभी जॉर्डन भारत का पासपोर्ट देखकर एंट्री देने से मना कर दिया. इजिप्ट जैसा देश इन्वेस्टिगेशन लेटर मांग रहा है. चीन भी हमें केवल 24 घंटे के लिए वीजा फ्री यात्रा की सुविधा देता है जबकि अन्य देशों को 10 दिन के लिए वीजा फ्री यात्रा की सुविधा देता है.' शख्स ने कहा कि मेरी एक अच्छी ट्रैवल हिस्ट्री है इसके बाद भी मुझे इन सब समस्याों से दो चार होना पड़ रहा है.
शख्स ने कहा, 'मेरे पास पैसा है, दस्तावेज हैं, मेरी ट्रैवल हिस्टी भी शानदार है. जब वे मेरा पासपोर्ट देखते हैं, वे मुझे चेक करते हैं. कभी कभी वो मुझे एंट्री देने से भी मना कर देते हैं.'
पासपोर्ट रैंकिंग में 5 स्थान लुढ़कर भारत
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 के मुताबिक, इस साल दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की लिस्ट में भारत का पासपोर्ट 5 स्थान लुढ़ककर 80 से 85वें नंबर पर आ गया है.