menu-icon
India Daily

Viral Video: चलती ट्रेन से शख्स ने किया खतरनाक स्टंट, लोग बोले- घरवालों का तो सोच

Train Stunt Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ट्रेन की गेट पर लटककर लापरवाही करते हुआ नजर आ रहा है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Viral Video: चलती ट्रेन से शख्स ने किया खतरनाक स्टंट, लोग बोले- घरवालों का तो सोच

Train Stunt Viral Video: अपनी जिन्दगी ने हर किसी को प्यार होता है इसके बाद भी लोग थोड़े से मनोरंजन के लिए स्टंट करते हुए अपनी जान को खतरे में डाल देते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ट्रेन की गेट पर लटककर लापरवाही करते हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स तेज रफ्तार से चल रही ट्रेन के गेट पर खतरनाक स्टंट कर रहा है. इस स्टंट के दौरान अगर जरा सी भी चूक होती तो उस शख्स की जान जा सकती थी.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन तेज रफ्तार से चल रही है और एक शख्स खतरनाक स्टंट कर रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक शख्स ट्रेन की गेट को एक हाथ से पकड़कर लटक जाता है. इस दौरान ट्रेन तेज गति से चल रही होती है. रास्ते में कई खंभे भी आते हैं जिससे बचने के लिए वह शख्स इधर-उधर होता हुआ दिख रहा होता है. इस दौरान अगर गलती से भी इस शख्स की उन खंभों से टक्कर हो जाती तो उसकी जान चली जाती.

ये भी पढ़ें: Physics Wallah कोचिंग में स्टूडेंट ने टीचर की कर दी चप्पल से धुंआधार पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल

वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को  Smile With Me नाम की एक आईडी से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 14 हजार व्यूज मिल चुका है. इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है कि ये ऊपर जाएगा और घर वाले रोएंगे. कम से कम खुद की नहीं तो घरवालों का तो सोच. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि जब मौत आती है, तब ऐसे ही होता है.