Train Collide With CISF Vehicle: राजस्थान के सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर प्लांट के सुपर-क्रिटिकल यूनिट क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ. यहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की एक बोलेरो गाड़ी एक मालगाड़ी के इंजन से टकरा गई. इस टक्कर में बोलेरो गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ.
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें CISF जवानों की बोलेरो गाड़ी रेलवे ट्रैक पर फंसी हुई दिखाई दे रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब मालगाड़ी को आते देखा गया, तो एक सुरक्षाकर्मी तुरंत गाड़ी से बाहर निकल गया, जबकि अन्य अंदर ही फंसे रहे. कोयला ढोने वाली मालगाड़ी ने रुकी हुई बोलेरो को टक्कर मार दी और उसे ट्रैक पर काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई.
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि CISF की बोलेरो गाड़ी रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंची. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गाड़ी का टायर पंचर हो गया था, जिसके कारण वह ट्रैक पर फंस गई. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ड्राइवर ने गलती से गाड़ी को ट्रैक पर चढ़ा दिया था.
घटना के बाद, थर्मल पावर प्लांट प्रशासन और CISF के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. घटना की जांच शुरू कर दी गई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा कैसे हुआ.
CISF जवानों की बोलेरो गाड़ी रेल पटरी क्रॉस कर रही थी। तभी मालगाड़ी आ गई। एक जवान उतर गया, तीन बैठे रहे। मालगाड़ी, बोलेरो को घसीटते हुए ले गई।
गनीमत रही कि चोट किसी को नहीं आई। इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए गए। ये हादसा राजस्थान के सूरतगढ़ थर्मल पॉवर प्लांट क्षेत्र में हुआ। pic.twitter.com/IIWAUTJDzE
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 23, 2025
यह घटना सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर प्लांट में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है. यह एक संवेदनशील क्षेत्र है, जहां भारी मशीनरी और ज्वलनशील पदार्थ मौजूद होते हैं. यहां सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है.
हालांकि, इस हादसे में कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ, लेकिन यह एक चेतावनी है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए. थर्मल पावर प्लांट प्रशासन और CISF को मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है.