Toxic Manager Holi leave Ccontroversy: होली भारतीय लोगों का एक खास त्योहार है. इस दिन सभी सरकारी दफ्तर बंद रहते हैं, लेकिन कुछ निजी कंपनियां अपने कर्मचारियों को छुट्टी नहीं देती हैं. ऐसी ही एक कंपनी के मैनेजर का एक ईमेल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मैनेजर ने कर्मचारियों को छुट्टी देने से मना कर दिया और सख्त नियम लागू कर दिए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया.
मैनेजर ने न सिर्फ छुट्टी से इंकार किया बल्कि ये भी शर्त रख दी कि अगर कोई कर्मचारी रंग लगाकर ऑफिस में आता है तो सैलरी काट दी जाएगी. इस मामले का खुलासा एक नाराज कर्मचारी ने रेडिट पर किया. शख्स ने मैनेजर के संदेश का स्क्रीनशॉट रेडिट पर शेयर किया. यह मामला भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है.
होली की छुट्टी ली तो कटेगा वेतन
कर्मचारी ने बताया कि कंपनी के मैनेजर ने होली के दिन छुट्टी देने के बजाय चेतावनी दे दी. जिसमे कहा कि अगर कोई कर्मचारी बिना अनुमति के छुट्टी लेता है, तो उसे अनअप्रूव्ड लीव करार दिया जाएगा. साथ ही उस कर्मचारी का वेतन भी काट लिया जाएगा. मैनेजर की चेतावनी इतने पर भी नहीं रुकी, उसने आगे कहा कि "सैंडविच सैलरी डिडक्शन" नीति के तहत, अगर छुट्टी वीकेंड या सार्वजनिक अवकाश के आसपास ली जाती है, तो अतिरिक्त दिनों का वेतन भी काटा जा सकता है.
मैनेजर की चेतावनी वायरल
उस कर्मचारी द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में मैनेजर का संदेश साफ दिखता है. जिसमे लिखा -
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
मैनेजर के इस संदेश ने सोशल मीडिया पर बवाल छिड़ गया है. इस यूजर्स ने लिखा, "क्या यूरोप में क्रिसमस या मिडिल ईस्ट में ईद पर ऐसा हो सकता है?” वही दूसरे ने लिखा कि ऐसे मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए. ऐसे ही हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर तंज कसा.