menu-icon
India Daily

'होली पर छु्ट्टी से इनकार, बिना रंग लगाएं पहुंचे ऑफिस, अचानक छुट्टी लेने पर....' टॉक्सिस वर्क कल्चर का एम्पलॉई ने किया खुलासा

होली भारतीय लोगों का एक खास त्योहार है. इस दिन सभी सरकारी दफ्तर बंद रहते हैं, लेकिन कुछ निजी कंपनियां अपने कर्मचारियों को छुट्टी नहीं देती हैं. ऐसी ही एक कंपनी के मैनेजर का एक ईमेल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Toxic Manager Holi leave Ccontroversy

Toxic Manager Holi leave Ccontroversy: होली भारतीय लोगों का एक खास त्योहार है. इस दिन सभी सरकारी दफ्तर बंद रहते हैं, लेकिन कुछ निजी कंपनियां अपने कर्मचारियों को छुट्टी नहीं देती हैं. ऐसी ही एक कंपनी के मैनेजर का एक ईमेल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मैनेजर ने कर्मचारियों को छुट्टी देने से मना कर दिया और सख्त नियम लागू कर दिए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया.

मैनेजर ने न सिर्फ छुट्टी से इंकार किया बल्कि ये भी शर्त रख दी कि अगर कोई कर्मचारी रंग लगाकर ऑफिस में आता है तो सैलरी काट दी जाएगी. इस मामले का खुलासा एक नाराज कर्मचारी ने रेडिट पर किया. शख्स ने मैनेजर के संदेश का स्क्रीनशॉट रेडिट पर शेयर किया. यह मामला भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Toxic Manager Holi leave Ccontroversy
Toxic Manager Holi leave Ccontroversy

होली की छुट्टी ली तो कटेगा वेतन

कर्मचारी ने बताया कि कंपनी के मैनेजर ने होली के दिन छुट्टी देने के बजाय चेतावनी दे दी. जिसमे कहा कि अगर कोई कर्मचारी बिना अनुमति के छुट्टी लेता है, तो उसे अनअप्रूव्ड लीव करार दिया जाएगा. साथ ही उस कर्मचारी का वेतन भी काट लिया जाएगा. मैनेजर की चेतावनी इतने पर भी नहीं रुकी, उसने आगे कहा कि  "सैंडविच सैलरी डिडक्शन" नीति के तहत, अगर छुट्टी वीकेंड या सार्वजनिक अवकाश के आसपास ली जाती है, तो अतिरिक्त दिनों का वेतन भी काटा जा सकता है. 

मैनेजर की चेतावनी वायरल 

उस कर्मचारी द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में मैनेजर का संदेश साफ दिखता है. जिसमे लिखा - 

  • होली के दिन फर्श पर रंग नहीं लाएंगे!
  • यदि आप खुद रंगे हुए हैं तो आपको परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और इसे व्यवसायिक रूप से महत्वपूर्ण दिन के रूप में अस्वीकृत के रूप में चिह्नित किया जाएगा
  • अपना अतिरिक्त ख्याल रखें और कल बीमार न पड़ें/आपातकालीन स्थिति न हो!

सोशल मीडिया पर भड़के लोग 

मैनेजर के इस संदेश ने सोशल मीडिया पर बवाल छिड़ गया है. इस यूजर्स ने लिखा, "क्या यूरोप में क्रिसमस या मिडिल ईस्ट में ईद पर ऐसा हो सकता है?” वही दूसरे ने लिखा कि ऐसे मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए. ऐसे ही हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर तंज कसा.