menu-icon
India Daily

पहली क्लास की बच्ची के स्कूल बैग से निकली ऐसी चीज, टीचर भी देखकर हो गई हैरान, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची अपनी प्यारी बिल्ली को स्कूल ले जाने की अनोखी कोशिश करती नजर आ रही है. इस मासूमियत भरी हरकत को देखकर जहां कुछ लोग हंसने पर मजबूर हो गए.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Tiny cat found in first class student
Courtesy: x

Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची अपनी प्यारी बिल्ली को स्कूल ले जाने की अनोखी कोशिश करती नजर आ रही है. इस मासूमियत भरी हरकत को देखकर जहां कुछ लोग हंसने पर मजबूर हो गए, वहीं कुछ लोगों ने इसे बिल्ली के लिए खतरनाक बताया है. 

पहली कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची के बैग में प्यारी बिल्ली को देख सभी सहपाठी हैरान रह गए. इतना ही नहीं सभी बच्चे इधर-उधर क्लास में भागने लगे. इस तरह क्लास में अफरा-तफरी मच गई. 

बिल्ली को बैग में छुपाकर ले गई स्कूल

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची अपने स्कूल बैग में किताब-कॉपियों के साथ बिल्ली के बच्चे को भी रखे हुए है. वह उसे इतने सलीके से बैग में फिट कर देती है कि शुरुआत में किसी को पता ही नहीं चलता.  बैग की जिप पूरी तरह से बंद होती है और बाहर से देखने पर यह बिल्कुल सामान्य नजर आता है. 

जैसे ही टीचर बैग खोलती हैं, तो पहले किताबें और अन्य सामान नजर आता है. लेकिन जब वे अंदर की चीजें हटाने लगती हैं, तो अचानक बिल्ली का सिर नजर आता है. बिल्ली बैग कजे अंदर बड़े ही आराम से बैठे हुई है. इस नजारे को देखकर टीचर हंसने लगती हैं और उनकी हंसी की आवाज वीडियो में साफ सुनी जा सकती है. 

इंटरनेट पर मचा बवाल, लाखों लाइक्स और करोड़ों व्यूज

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है, "पहली कक्षा की बच्ची अपनी छोटी सी बिल्ली को भी स्कूल लेकर गई." इसे अब तक 8 लाख से ज्यादा लाइक्स और 10 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जहां कुछ लोगों ने इसे मासूमियत और क्यूटनेस से भरा बताया, वहीं कुछ लोगों ने इस हरकत पर चिंता भी जताई है. एक यूजर ने लिखा, "यह बहुत क्यूट है, लेकिन बच्ची को समझाने की जरूरत है कि ऐसा करना बिल्ली के लिए सही नहीं है."